उत्तराखंड के हर्षित दिखेंगे सोनी टीवी के इंडिया गॉट टैलेंट शो में

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज डेस्क, नैनीताल ( nainilive.com )- सरोवर नगरी नैनीताल निवासी, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल, भीमताल के छात्र हर्षित, सोनी टीवी के इंडिया गॉट टैलेंट शो में दिखाई देंगे। 4-5 मई को नई दिल्ली में आयोजित पहले और दूसरे चरण के ऑडिसन को सफलतापूर्वक पार करने के बाद अब तीसरे चरण में ऑडिसन और सूट के लिए हर्षित को 22 मई से 8 जुलाई के बीच मुम्बई में आमंत्रित किया गया है, जहां वे सितार के माध्यम से सुरों का जादू बिखेरेंगे।

इस मंच पर अपनी प्रस्तुति देने वाले हर्षित उत्तराखंड के पहले और सबसे युवा सितार वादक हैं। इससे पूर्व हर्षित प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर सितार के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देकर ख्याति प्राप्त कर चुके हैं। वे उत्तरायणी मेला बागेश्वर, रचना महोत्सव अल्मोड़ा, लखनऊ आदि स्थानों पर सितार वादन की प्रस्तुति देने के साथ ही संगीत नाटक अकादमी लखनऊ से प्रथम स्थान, भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय एवं झंकृति भाव इंटरनेशनल आश्रम बेंगलुरु द्वारा गंधर्व भूषण अवॉर्ड, सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंबेडकर रत्न तथा सोसायटी पाइंट फाउंडेशन, इंदौर मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय गौरव पुरस्कारसे भी सम्मानित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार


वे सितार वादन की शिक्षा अपने दादा गुरु श्री सुरेश कुमार व अपने पिता अमृत कुमार से ले रहे हैं। हर्षित की इस उपलब्धि पर लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य/निदेशक एस० एस० नेगी, माया चनियाना (प्रधानाचार्या गदरपुर), किरन प्रकाश (पूर्व पुलिस निरक्षक ), मंजूर हुसैन, अनिल घिल्डियाल, जहूर आलम, लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक गण आदि ने बधाई देते हुए उन्हें इंडिया गॉट टैलेंट शो के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page