समाज में फैले नशे के खिलाफ चलाया गया नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- समाज में फैले नशे के खिलाफ जिसमें युवा ही नहीं बच्चे ,युवतियाँ भी शिकार हैं इस बीमारी को समाप्त करने के लिए आज जनजागरूता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम संयोजक पूरन मेहरा ने बताया नशा छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम नैनीताल माउंटरोज शिवमंदिर मे सुन्दर काण्ड व दूध पियो कार्यक्रम और भवाली देवी मंदिर में हनुमान चालीसा – दूध पियो कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें डेढ़ सौ कुंटल दूध पिलाया गया।

इन दोनों कार्यक्रम में ज्योती सती, कुसुम कार्की,विमला कार्की,नेहा पाण्डे,जानकी पालीवाल ,नीरु पूजारी,बिना भंडारी, दया नेगीं,मुकेश सती, के डी तिवारी, मनोहर कार्की, हेम तिवारी, नंदा बल्लभ भट्ट, विश्वकेतु वैद्य, रमन कुमार,राजन कंवाल, मोहित रौतेला, मोहित पंत,उत्कर्ष बिष्ट, परीक्षित, भवाली में पंकज अद्वैती,नारेश पाण्डे,कंचन साह,हितेश साह,प्रवीण कपिल,कैलाश सुयाल,ललित भट्ट नीरज जोशी,संजय लोहनी,मनोज तिवारी,सचिन गुप्ता,अफसर अली,संजू कुमार,मोहित कुमार ,त्रिवेंद्र साह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी वन्दना की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई वनाग्नि रोकथाम हेतु पूर्व तैयारी बैठक
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page