चांदनी रात में सेलानी कर सकेंगे खूबसूरत ताज का दीदार, Guidelines जारी
National न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )कोरोना काल का असर न केवल लोगों के स्वास्थ्य में पड़ा बल्कि इसका खासा असर भारत की संस्कृति दर्शाने वाले ऐतिहासिक इमारतों पर भी पड़ता हुआ साफ तौर पर दिखाई दिया। लेकिन इसी बीच यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पर्यटकों को खुश खबरी दी है। दरअसल अब चांदनी रात में भी लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। जो कि पिछले डेढ़ साल से बंद था। जिसके मद्देनजर सरकार ने जरूरी दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है।
इस संबंध में पुरातत्व विभाग के तर्जुमान मनु शर्मा ने बताया कि कोविड़ गाइडलाइन का पालन करते हुए रात में ताजमहल का दीदार किया जा सकेगा. पिछले साल कोरोना वायरस की पहली लहर में 17 मार्च को ताजमहल को बंद कर दिया गया था. 188 दिनों के लॉकडाउन के बाद 21 सितंबर को ताजहमल को खोला गया था, लेकिन दूसरी लहर में ताजमहल 16 अप्रैल से 15 जून तक बंद रहा. 16 जून से स्मारक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया. ताजमहल को दिन में खोलने की अनुमति तो मिल गई थी, लेकिन रात के दर्शन पर पाबंदी है. अब इसे रात में खोलने की भी अनुमति मिल गयी है.
जानें किस वक्त करा जा सकेगा ताज का दीदार
एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत कुमार स्वर्णकार ने जानकारी देते हुए कहा 21, 23 और 24 अगस्त को रात में ताजमहल का लोग लुफ्त उठा सकते है और क्योंकि स्मारक हर सप्ताह जुमे को बंद रहता है। वही आगंतुकों के लिए तीन समय स्लॉट हैं. रात 8ः30-9 बजे, 9-9ः30 बजे और रात 9ः30-10 बजे तक. उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रत्येक स्लॉट में 50 पर्यटकों को ताज के दीदार की अनुमति दी जाएगी.