बरसात के कारण त्रस्त हुआ बिहार वासियों का जीवन, सड़कों पर उतर कर जारी है प्रदर्शन
Bihar न्यूज डेस्क (nainilive.com)- बिहार में बारिश का कहर लगातार जमकर बरप रहा है। जिसके चलते अब नदियां भी पूरी तरह से ऊफान पर है। आए दिन सामने आ रही भयान तस्वीरों ने जहां लोगों के मन में डर का माहौल पैदा कर रखा है, तो वही बिहार वासियों का जीवन अब त्रस्त नजर आ रहा है। दरअसल लंबे समय से बिहार में लगातार बारिश हो रही है। जिसके कारण बिहार के कई जिलों में जलजमाव सहित बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। आलम यह है कि बड़े-बड़े नेताओं के आवास भी बाढ़ के आगोश में समा रहे है, बल्कि लोगों की सेवा में लगी खाकियों की पुलिस चौकियों का भी यही हाल है।
राजधानी पटना हो या फिर कटिहार, औरंगाबाद समेत कई जिलों में बाढ़ के कारण लोगों की जिंदगी पूरी तरह से तहस नहस हो गई है। नदियों में नाव के सहारे लोग इधर उधर जाने को मजबूर है। जबकि कई इलाके के लोग ऐसे है, जिन्होनें अपना आक्रोश जाहिर करते हुए आगामी चुनावों का भहिष्कार करने का भी ऐलान किया है और साथ ही सड़कों पर उतर कर सरकार से लोग मुआवजे की मांग भी करते हुए नजर आ रहे है।