रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक डीएम गर्ब्याल की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

Share this! (ख़बर साझा करें)

रामनगर/हल्द्वानी (nainilive.com ) – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में रामदत्त जोशी संयुक्त चिकित्सालय रामनगर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में चिकित्सालय की स्थापित पोस्टमार्टम हाउस जो कि जीर्णशीर्ण अवस्था में है जिसके कारण स्थानीय पुलिस एवं पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों एवं तीमारदारों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पडता है। बैठक में समिति द्वारा पोस्मार्टम हाउस के जीर्णाेद्वार हेतु अनुमति चाही गई जिस पर जिलाधिकारी ने आंगणन कर कार्य कराये जाने की अनुमति प्रदान की।

बैठक में समिति द्वारा अवगत कराया कि चिकित्सालय को 51.78 लाख का बजट चिकित्सालय के साजोसज्जा, उपकरण, मरम्मत आदि के स्वीकृत है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान की गई। बैठक मे समिति द्वारा अवगत कराया कि चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट के विद्युत देयक बिल काफी समय से लम्बित हैं। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रबन्धक पीपीपी मोड़ डर प्रतीक जैन को निर्देशित किया कि शीघ्र ही चिकित्सालय को हैंडओवर कर दिया जाएगा जिस सम्बन्ध में उन्होंने आश्वस्त किया सभी लम्बित देयक विद्युत बिलों का भुगतान प्रबन्धक स्तर से कर दिया जायेगा। चिकित्सालय की बैठक में सीएमओ डा0 भागीरथी जोशी, सीएमएस डा0 चन्द्रा पंत, मैनेजर पीपीपी डा0 प्रतीक, उपजिलाधिकारी गौरव चटवाल के साथ ही चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page