प्राध्यापको की विभिन्न समस्याओं को लेकर कूटा ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को दिया ज्ञापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ,नैनीताल (कूटा) के शिष्टमंडल ने श्री अजय भट्ट ,केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री,भारत सरकार से शिष्टाचार मुलाकात कर प्राध्यापको की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया तथा समाधान के लिए ज्ञापन दिया।

कूटा ने निवेदन किया की कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल में 5 वर्षों से अधिक से प्राध्यापक संविदा पर कार्यरत है तथा अपना महत्वपूर्ण समय विश्वविद्यालय की सेवा मेें व्यतीत किया है । ऐसे संविदा शिक्षकों को जिन्हें 5 वर्षों से अधिक हो गए है को विनियमित अथवा तदर्थ नियुक्ति प्रदान की जाय। उत्तराखंड उच्च शिक्षा में कार्यरत संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं को 35,000/25,000 रूपये प्रतिमाह वेतन के रूप में भुगतान किया जा रहा है , जबकि हरियाणा के कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा संविदा/अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700/ प्रतिमाह किया गया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इनका वेतन न्यूनतम 50,000/ प्रतिमाह नियत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  CBSE का कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, यहाँ चेक करें

अतः इन संविदा/ अतिथि व्याख्याताओं का वेतन 57700/ प्रतिमाह करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल के सर जे0सी0बोस परिसर ,भीमताल को पूर्ण परिसर का दर्जा तथा एक परिसर हल्द्वानी/खटीमा/रूद्रपुर में स्थापित करने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने की कृपा करेगें। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल में उच्च श्रेणी का शोध कार्य किया जाता है जिसमें प्राध्यापकों के साथ-साथ शोधार्थियों की भूमिका महत्वपूर्ण है । शोध कार्य को बढावा देने के लिए 20 शोधार्थियोें को कम से कम 10,000 रूपये प्रतिमाह की शोध छात्रवृत्ति लागू की जाए तथा इसके लिए अलग से अनुदान स्वीकृत करने की कृपा करें। कुमाऊं यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को भी टैबलॉयड देने की मांग की। कूटा के शिष्टमंडल में प्रो.ललित तिवारी तथा डॉ.विजय कुमार ने केंद्रीय मंत्री जी से मुलाकात की एवम ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर : पर्यटकों की जिप्सी में लगी आग , टला बड़ा हादसा
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page