विधायक सरिता आर्या करेंगी बेतालघाट की जनसमस्याओं का निस्तारण , 11 को लगने जा रहा बहुउददेशीय शिविर

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- शासन की योजनाओं का दूरस्थ पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अधिक से अधिक सुविधायें उपलब्ध कराने एवं दूरस्थ क्षेत्र के जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु विधायक श्रीमती सरिता आर्या एवं जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में 11 नवम्बर शुक्रवार को मिनी स्टेडियम बेतालघाट में बहुउददेशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी डा0 संदीप तिवारी ने बताया है कि शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्वापेंशन, विधवा, विकलांग, भरणपोषण, तीलू रौतेली, परित्यक्ता पेंशन की जानकारी एवं पेंशन फार्म भरवाये जायेंगे। शिविर में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बिलों के भुगतान एवं सुधार एवं अन्य समस्याओं का निरारकण विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जिला बार संघ नैनीताल अध्यक्ष मनीष जोशी का बड़ा बयान -जन भावनाओ और संघर्षो से बना है राज्य, हर किसी को करना चाहिए सम्मान -


उन्होंने बताया शिविर में राजस्व विभाग द्वारा स्टाल लगाकर स्थाई, जाति,निवास प्रमाण पत्र के साथ ही निर्विवाद उत्तराधिकार के प्रकरणों एवं अन्य सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जायेगा। कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा खाद, बीज कृषि यन्त्रों के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। पेयजल विभाग द्वारा बिलों का भुगतान एवं सुधार के साथ ही समस्याओं का निराकरण पेयजल के अधिकारिंयो द्वारा शिविर में किया जायेगा। पशुपालन विभाग द्वारा पशु रोग की जानकारी औषधि वितरण के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी द्वारा परिवार रजिस्टर की नकल,बीपीएल क्रमांक प्रमाण पत्र, स्वरोजगार योजना एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी डा0 तिवारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को मिनी स्टेडियम बेतालघाट शिविर में नियत ससमय प्रतिभाग करने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Nainital : सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखण्ड दीपक कुमार ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page