पर्वतारोही उमा सिंह ने Actor Sonu Sood को दिया ये अनोल तोहफा,,बोले,,भारत के असली Hero हैं आप
UP न्यूज डेस्क (nainilive.com) कोरोना वायरस ने जहां एक तरफ पूरी दुनिया में अपना जमकर कहर बरपाया। वही दूसरी ओर इस जानलेवा काल के दौरान कई ऐसे लोग सामने आए। जिन्होनें लोगों की मदद की और समाज में एक अलग ही छाप छोड़ी। इन्हीं में से एक है अभिनेता सोनू सूद। जो कि कोरोना काल के दौरान सबसे बड़े कोरोना हीरो कहे या कोरोना वॉरियर्स बन कर उभरे। जिसके बाद अलग-अलग तारिके से सोनू सूद का ध्यानवाद अदा किया जाना लगा। कई लोग तो अभिनेता को भागवान का दर्जा देकर उनकी पूजा भी करते है। लेकिन इसी बीच एक युवा पर्वतारोही ने कुछ ऐसा कर दिखाया कि उनकी तारिफ की चर्चा खुद एक्टर ने की।
दरअसल पर्वतारोही और साइकिल चालक उमा सिंह ने साइकिल से अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो को फतह किया और अपनी जीत को अभिनेता सोनू सूद को समार्पित की। आपको बता दे कि पर्वतारोही चालक उमा सिंह ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि, अपने जीवन में पहली बार मैं एक रियल लाइफ हीरो से मिला हूं और मैं उनके लिए कुछ करना चाहता हूं. सोनू सूद अपनी जान की परवाह किए बिना कठिन परिस्थितियों में हमारे देश के लिए खड़े हुए. जिससे पता चलता है कि आप हमारे देश के असली हीरो और भारत के सभी लोगों के बडे भाई हो।
बता दे कि इस ट्वीट को देखने के बाद एक्टर ने कहा- ‘मुझे उमा पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है. यह उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प है जिसने उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में मदद की. मैं उनके हावभाव और उनकी बातों से बहुत प्रभावित हुआ हूं. वह हमारे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.