उत्तराखंड के इस पूर्व जिलाधिकारी का नाम हुआ विदेश में भी रोशन, रहेगा हमेशा याद
अंचल पंत , न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुछ अधिकारी अपने कार्यों से लोगों के बीच अपनी ऐसी अमित चाप छोड़ जाते हैं, जिसे भुलाये नहीं भुलाया जा सकता है. उनकी कार्य प्रणाली और जनता के बीच मृदुल व्यवहार हमेशा के लिए अपनी जगह बना लेता है. ऐसे ही उत्तराखंड के एक प्रशासनिक अधिकारी है – डॉ आशीष चौहान। वर्ष 2012 बैच के इस अधिकारी की कार्यप्रणाली का हर कोई मुरीद है। उनकी पहली पोस्टिंग नैनीताल के उपजिलाधिकारी के साथ , पिथौरागढ़ के मुख्य विकास अधिकारी और फिर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी के रूप में लोगों के दिलों में बस गयी। और अब तो विदेश में भी उनके कार्य की सराहना के साथ उनकी कार्यप्रणाली को पुरूस्कार के रूप में उनका ही नाम दे दिया गया।
जी हाँ, स्पेन के एक पर्वतारोही की डॉ आशीष चौहान द्वारा अपने उत्तरकाशी के जिलाधिकारी के कार्यकाल के दौरान की गयी सहायता उस स्पेनिश नागरिक एवं पर्वतारोही के दिल दिमाग में इस कदर बैठ गयी , कि वह उनका और उनकी कार्यप्रणाली का मुरीद हो गया। आज उस स्पेनिश नागरिक अंटोनिओ के द्वारा डॉ आशीष चौहान को सूचना दी गयी की स्पेन के एक वर्जिन शिखर ( अभी तक आरोहित नहीं) का नाम मजिस्ट्रेट पॉइंट / टिप तथा उस ट्रेक का नाम वाया आशीष रख दिया गया है।
अपने इस गौरवान्वित समाचार को सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से साझा करते हुए डॉ आशीष चौहान ने यह जानकारी साझा करी , जिसे हम उनकी फेसबुक वाल से साभार आप सबके सम्मुख प्रस्तुत कर रहे हैं
आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अशेष शुभकामनाएं।
आज के शुभ अवसर पर एक सुखद सूचना आपके साथ साझा करते हुए मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है । उत्तरकाशी जनपद के कार्यकाल में मेरे द्वारा एक स्पेनिश पर्वतारोही की सहायता की गयी थी, आज उन्होंने यह सूचना दी है कि उनके द्वारा स्पेन के एक Virgin शिखर पर सफल आरोहण के पश्चात उसका नाम magistrate point/tip तथा मार्ग का नाम via ashish रखा जा रहा है। एक भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक magistrate के रूप में उनके द्वारा दिये जा रहे इस सम्मान के लिए मैं स्पेन के पर्वतारोही दल का आजीवन आभारी व कृतज्ञ रहूँगा।
वन्दे मातरम्
जय हिंद
निश्चित रूप से यह अभिनन्दन पूरे उत्तराखंड के लिए भी गौरवान्वित करने वाला पल है , कि उसके एक प्रशासनिक अधिकारी की उत्कृष्ट कार्यशैली ने उसे विश्व पटल पर अपनी अनूठी पहचान दिलाई। डॉ आशीष चौहान को नैनी लाइव सहित पूरे उत्तराखंड की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.
सर आपने उत्तरकाशी में जो सेवाभाव, ईमानदारी,निष्ठा और मृदुभाषी स्वभाव से इस जनपद की सेवा की है इसके मुरीद विदेशी भी हो थे, आपको इतिहास बनाने और इतिहास में कायम करने के लिए बहुत बहुत सदुबाद नमस्ते।