वृन्दावन ताइक्वांडो क्लब के खिलाडियों ने 1st ओपन नेशनल महाराणा प्रताप ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाया दम , जीते पदक
नैनीताल ( nainilive.com )- ताइक्वांडो फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित 1st ओपन नेशनल महाराणा प्रताप ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 26–27 दिसंबर को जयपुर में हुआ। जिसमे Taekwondo संघ के महासचिव चंद्र विजय सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया की ज्योति दुर्गापाल को तकनीकी अधिकारी के रूप में प्रतिभाग किया। तथा उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए वृंदावन ताइक्वांडो क्लब के 6 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमे अंडर46kg जूनियर वर्ग में दिया आर्या ने रजत पदक,अंडर 160cm कैडेट वर्ग में समृद्धि वर्मा ने रजत पदक ,सीनियर वर्ग अंडर 49kg में शिवानी आर्या ने कांस्य पदक और अंडर 30 पूमसे प्रतियोगिता में सरिता आर्या गीतांजलि चंद ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा क्लब की सीनियर खिलाड़ी बीना बसेड़ा ने अंडर 53kg वर्ग में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर वृंदावन ताइक्वांडो क्लब की अध्यक्ष राखी शाह उपाध्यक्ष कृपा बिष्ट तथा कोच सोनिया पांडे, किरन आर्या द्वारा खुशी व्यक्त की गई।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.