एक्टर सोनू सूद के समर्थन में आए राजनीतिक दल, कहा, एक्टर को केंद्र सरकार कर रही है टारगेट
Entertainment न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कोरोना काल में सभी के पसंदीदा बने एक्टर सोनू सूद की संपत्ति में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी है। लगातार तीसरे दिन भी आयकर विभाग द्वारा सोनू सूद की संपत्ति की जांच की जा रही है। लेकिन दूसरी ओर अब इस मामले में राजनीति सियासत भी शुरू हो गई है। जी हां आप आदमी पार्टी ने इस मामले में आगे आते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होनें कहा कि सरकार को एक्टर के अच्छे कार्य पसंद नहीं आए है। इसलिए अब केंद्र सरकार द्वारा सोनू सूद को टारगेट किया जा रहा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्टर के समर्थन में ट्वीट किया और कहा कि एक्टर के लिए लाखों लोग दुआ करेंगे. सोनू को उनके अच्छे काम के लिए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान मिली है। जबकि दूसरी ओर शिवसेना पार्टी ने भी अभिनेता का समर्थन किया है और शिवसेना मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय के जरिए उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी ने सोनू सूद की तारीफ की थी, लेकिन अब दिल्ली और पंजाब सरकारों द्वारा उसके साथ हाथ मिलाने की कोशिश के बाद उन्हें लगता है कि सोनू टैक्स छिपा रहे हैं या हेर-फेर कर रहे हैं.’
आपको बता दे कि हाल ही में एक्टर सोनू सूद को आम आदमी पार्टी द्वारा आप के मेंटरशिप प्रोग्राम के ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। जो कि स्टूडेंट्स के लिए था