राजधानी दिल्ली में मंडरा सकता है बिजली का संकट, टाटा पावर ने भेजा ये SMS
delhi न्यूज डेस्क (nainilive.com)- देश की राजधानी दिल्ली में किल्लत होने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल टाटा पावर ने उपभोक्ताओं को मौसेज किया है और उसमें कहा है कि दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक सप्लाई पर असर रहेगा। कहा जा रहा है कि कोयला सप्लाई की वजह से बिजली संकट सामने आया है।
आपको बता दे कि इससे पहले बारिश के चलते राजधानी दिल्ली में जमकर तबाही हुई थी। लोगों के आशियानों के साथ ही लोगों का घरों से निकलना काफी मुश्किल सा हो गया था। आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आ रही तस्वीरें खुद ही दिल्ली का मिजाज दिखा रही थी और अब ऐसे में बिजली का संकट होना। कही न कही दिल्ली वासियों के लिए काफी बड़ी मुश्किल पैदा कर सकता है।