स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार मनाये जायेगे – डीएम धीराज गर्ब्याल

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल (nainilive.com ) – जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार मनाये जायेगे। श्री गर्ब्याल ने कहा कि समस्त सरकारी, ऐतिहासिक भवन 14 व 15 अगस्त एलईडी लाईट से प्रकाशमान किये जायेगे। समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय भवनों में आदि में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा। जिलाधिकारी कार्यालय में ध्वजारोहण प्रातः 9ः30 बजे होगा।

समस्त कार्यक्रमों में मास्क,सोशल डिस्टैसिंग से सम्बन्धित नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए। प्रातः 10 बजे से 10ः30 बजे तक ऐतिहासिक स्थलों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों पर माल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे। उन्होने ऐतिहासिक स्थलों, मूर्तियों की साफ-सफाई रंगरोगन कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को उपजिलाधिकारी के माध्यम से घर पर ही सम्मनित किया जायेगा। इसके उपरान्त पौधारोपण सफाई अभियान चलाया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking Nainital : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के निरीक्षण में रिसोर्ट में मिला हिरन का अवशेष ,बड़े पैमाने पर काटे पेड़ और पहाड़

स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर कोविड वैक्सीनेशन कराने वाले 60 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्गो के साथ ही 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग जिनको कोविड हुआ था व स्वस्थ्य हो चुके है उनको सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा कोविड दौरान अच्छा कार्य करने वाले विभागीय टीमों, स्वंय सहायता समूहों, स्वंय सेवी संस्थाओं को भी जिला एंव तहसील स्तर पर सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतीय क्षेत्रों मे जिन होटलों एवं रिसोर्ट में बोरिंग की अनुमति होगी प्राप्त , उन्हें ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराना होगा पानी - आयुक्त दीपक रावत


बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.संदीप तिवारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, संयुक्त मजिस्टेªट प्रतीक जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भागरथी जोशी, मुख्य शिक्षाधिकारी केके गुप्ता, ईओ नगर पालिका एके वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. धनपत कुमार, कोषाधिकारी हेम काण्डपाल सहित चन्दन अधिकारी, ज्योति प्रकाश, देवेन्द्र साह, एनसीसी, आर्मी, सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय इंटर कॉलेज खुर्पाताल नैनीताल में हुआ विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page