बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2 का प्रोमो लॉन्च, बारिश को लेकर राय देते नजर आए नकुल और दीशा

Share this! (ख़बर साझा करें)

Entertainment न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )– छोटे पर्दे के सबसे फेमस शो बड़े अच्छे लगते है। एक बार फिर से दर्शकों के बीच आने वाला है। नए सीजन के साथ इस शो में नए कालाकारों की एंट्री होगी। वही राम और प्रिया के रोल में अभिनेता नकुल मेहता और दिशा परमार दिखाई देंगे। जबकि शो का नाम होगा ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2। शो शुरू होने से पहले ही दर्शकों के बीच काफी अच्छी पकड़ बना रहा है। तो वही अब इस शो का नया प्रोमो भी आ चुका है। जिसने बारिश के मौसम को लेकर दोनो कपल की अलग-अलग नजरीया नजर आ रहा है। प्रोमो के आते फैंस के मन में एक बार फिर से राम और प्रिया की कठ्टी-मिठ्टी लव स्टोरी देखने की उमंग जग गई है।

आपको बता देक कि वर्ष 2011 को “बड़े अच्छे लगते हैं” का पहल सीजन टीवी में प्रसारित किया गया था और जुलाई 2014 तक 600 से अधिक एपिसोड के साथ इस शो ने लोगों के दिलों में राज किया। जबकिस “बड़े अच्छे लगते हैं” का दूसरा सीजन 30 अगस्त को शो प्रीमियर के लिए तैयार हैं। वही दोनों ही कालाकारों ने इससे पहले टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा’ में काम किया था। जिसमें फैंस को दोनों की जुड़ी काफी पसंद आई थी।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page