बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिक का टीपी नगर पुलिस ने किया 5,000 का चालान

Share this! (ख़बर साझा करें)

अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु नैनीताल पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

हल्द्वानी ( nainilive.com )- श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद में निवास कर रहे बाहरी व्यक्तियों एवं किरायेदारों के सत्यापन अभियान चलाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है‌। जिसके क्रम में टीपी नगर चौकी इंचार्ज सुशील जोशी नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्रान्तर्गत वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया, इस दौरान पुलिस द्वारा मकान मालिकों को किरायेदारों का सत्यापन करने हेतु जागरूक किया गया साथ ही सत्यापन न पाए जाने पर 01 मकान मालिक विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर 05 हजार रुपये का जुर्माना जमा करवाया गया।


नैनीताल पुलिस की आमजन से अपील है कि कृपया बिना सत्यापन के किराएदार न रखें, यदि आप निजी कार्य हेतु किसी बाहरी व्यक्ति को बुलाते है तो उसका पुलिस सत्यापन है अथवा नहीं अवश्य सुनिश्चित करें, सत्यापन न होने की दशा में नजदीकी थाना/चौकी को अवगत करायें। साथ ही यदि आपके आस-पास कोई संदिग्ध गतिविधियां हो रही है तो नैनीताल पुलिस को सूचित करें।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page