महंत नरेंद्र गिरी की मौत पर उठे सवाल…शक के घेरे में आए शिष्य आनंद गिरी, जानें क्या बोले
UTTARAKHAND न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महंत नरेंद्र गिरी का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान पुलिस को कमरे से एक 8 पन्नों का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होनें अपने शिष्य पर मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
आपको बता दे कि इस मामले में हरिद्वार से आनंद गिरि ने एक बयान जारी किया। उन्होनें कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत की खबर से वे काफी आहत हैं। गुरु नरेंद्र गिरि आत्महत्या नहीं कर सकते हैं। जरूर यह किसी की साजिश है। पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। वही आनंद गिरि ने तो यहां कहा है कि उनके गुरू की हत्या की गई है। जबकि इसी हत्या के पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि मठ की संपत्ति की खुर्दबुर्द करने और अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए ये सब किया गया है।