तालिबान के कमांडर का है भारत से पूराना नाता, उत्तराखंड की राजधानी से ली थी pre-commissioning की ट्रेनिंग
Uttarakhand न्यूज़ डेस्क ( nainilive.com )- तालिबान ने अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया है। आलम यह है कि अब तालिबान अफगानिस्तान में अपनी सियासत शुरू करने की तैयारी में है। सोशल मीडिया पर आए दिन सामने आ रही फोटो भी कुछ ऐसा ही बयां कर रही है। लेकिन क्या आपको पता है कि तालिबान में एक ऐसे भी कमांडर शामिल है। जिसका भारत और भारतीय सेना से एक पुराना नाता है। जी हां तालिबान के टॉप कमांडरों में शामिर एक कमांडर ऐसे भी है। जिन्होनें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग ले रखी है। वो कोई और नहीं बल्कि शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई है।
आपको बता दे कि शेर मोहम्मद अब्बास स्तानिकजई ने साल 1982 में भारतीय सेना के देहरादून स्थित आईएमए से प्री-कमीशनिंग ट्रेनिंग ली थी। इस दौरान उनके साथ भारतीय सेना के ब्रिगेडियर संदीप थापर भी थे. थापर अब सेना से रिटायर हो चुके हैं। परंतु थापर स्तानिकजई को ‘शेरू’ से जानेत है। क्योंकि बताया जाता है कि स्तानिकजई आईएमए में शेरू के नाम से ही फेमस थे।
वही स्तानिकजई तालिबान अमेरिका सहित दुनिया के कई अहम मुल्कों की सरकारों से तालिबान के संबंध सुधारने के लिए वार्ता कर रहा है। इतना ही नहीं यह भी माना जा रहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनाने के समय स्तानिकजई को एक अहम पद भी दिया जा सकता है।