तल्लीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कार्यवाही , पकड़ा अवैध चरस के साथ खुर्पाताल निवासी युवक को

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- तल्लीताल पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को वाहन संख्या यूके 04 AJ 8615 अपाचे आरटीआर मोटरसाइकिल से अवैध चरस परिवहन करते हुए टैक्सी स्टैंड तल्लीताल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 362 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना तल्लीताल में एफ आई आर नंबर 3/ 2023 धारा 8/20 /60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। वाहन के कोई कागजात प्रस्तुत न करने पर वाहन को एमबी एक्ट के तहत भी सीज किया गया। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त से अवैध चरस के स्रोत के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है, वहीँ अभियुक्त को न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार , अभियुक्त सौरभ कनवाल उम्र 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय देव सिंह कनवाल निवासी खुरपाताल थाना मल्लीताल नैनीताल के कब्जे से 362 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल यूके04aj 8615 Apache RTR को कब्जा पुलिस लिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी में पुलिस टीम में रोहिताश सिंह सागर थानाध्यक्ष थाना तल्लीताल, आरक्षी अनूप सिंह, आरक्षी अमित कुमार, आरक्षी राजेंद्र मेहरा, चालक नरेंद्र राणा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयन प्रोगेसिव स्कूल किच्छा द्वारा आयोजित हिमालयन फुटबॉल चैम्पियनशिप में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल का कब्जा
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page