नैक पीयर टीम का दौरा हुआ पूरा, टीम ने ली एग्जिट मीटिंग
नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊं विश्वविद्यालय Kumaun University की ग्रेडिंग के लिए आई नैक टीम NAAC Team ने अपना निरीक्षण कार्य पूरा कर लिया है। अब विवि प्रशासन को नैक टीम की तरफ से दिए जाने वाले ग्रेड का इंतजार है। टीम द्वारा अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट कर दी गई। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन बुधवार को टीम के चेयरमैन प्रो० अमर राय (पूर्व कुलपति, मिजोरम यूनिवर्सिटी एवं नार्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी) ने देवदार सभागार में एग्जिट मीटिंग की। इसमें नैक टीम ने रिपोर्ट की एक कॉपी बंद लिफाफे में कुलपति को भी दी। इस रिपोर्ट में सिर्फ यह रहता है कि टीम ने जो मूल्यांकन किया, उसमें क्या पाया। फिलहाल यह रिपोर्ट तब तक लिफाफे में ही बंद रहेगी, जब तक नैक से विवि की नई ग्रेड को लेकर रिजल्ट जारी नहीं कर दिया जाता। टीम द्वारा नाक के पोर्टल में रिपोर्ट अपलोड कर दी है।
एक्जिट मीटिंग में नैक पीयर टीम के चेयरमैन प्रो० अमर राय ने कहा कि विश्वविद्यालय में अभी बहुत कुछ करना बाकी है। यह शिक्षकों को तय करना है कि वह खुद को और विश्वविद्यालय को कहां तक लेकर जाना चाहते हैं। प्रो० राय ने कम शब्दों में काफी कुछ कहने का प्रयास किया। नैक टीम के सदस्यों ने कहा कि आतिथ्य सत्कार बहुत अच्छा हुआ। यहां के लोगों का स्वभाव मिलनसार है। उन्होंने एलुमनी की प्रसंशा की।नैक टीम ने स्पष्ट रूप से निरीक्षण में क्या पाया इसको लेकर कुछ भी कहने से गुरेज किया। लेकिन यह जरूर माना कि कुमाऊं विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा है।
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० मनमोहन सिंह चौहान ने कहा कि टीम का दौरा अच्छा रहा। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो० राजीव उपाध्याय एवं उनकी पूरी टीम इसके लिए विगत 3 साल से मेहनत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विवि में जहां अच्छा है, वो अच्छा है। जहां सुधार की गुंजाइश की दिखी, वहां नैक टीम ने सुझाव दिए हैं। कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता है, हमेशा सुधार गुंजाइश बनी रहती है। नैक टीम ने जो सुझाव दिए हैं तो उन पर अमल करें तो विवि और आगे जाएगा।
हर विभाग का किया गहनता से मूल्यांकन
नैक टीम ने सभी शैक्षणिक विभागों के अलावा छात्रावासों, खेल मैदान, पुस्तकालय, कैंटीन और डिस्पेंसरी में दी जा रही सुविधाओं का गहनता से मूल्यांकन किया। टीम ने हर विभाग में शोध, अनुसंधान के अलावा पेपर पब्लिकेशन, प्रोजेक्ट, प्लेसमेंट पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही। टीम ने परीक्षा परिणाम, परिसर में दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिल रही सुविधाओं को लेकर सवाल भी पूछे।
एक्जिट मीटिंग में कुलसचिव श्री दिनेश चंद्रा, वित्त नियंत्रक श्रीमती अनीता आर्या, निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० राजीव उपाध्याय, अपर निदेशक आई०क्यू०ए०सी० प्रो० प्रदीप गोस्वामी, प्रो० संतोष कुमार, प्रो० ललित तिवारी, प्रो० संजय पंत, प्रो० एम०सी० जोशी, प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, प्रो० दिव्या उपाध्याय, प्रो० गीता तिवारी, प्रो० अनिल कुमार बिष्ट, डॉ० अशोक कुमार, डॉ० रितेश साह, डॉ० महेंद्र राणा, डॉ० गगनदीप होठी, उप कुलसचिव श्री दुर्गेश डिमरी, प्रो लता पांडे ,प्रो चंद्रकला रावत ,प्रो सावित्री कौर डॉक्टर नंदन मेहरा डॉक्टर सारिका वर्मा ,डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नीलू लोधियाल ,प्री एल एस लोधियाल , प्रो सुषमा टम्टा डॉक्टर विजय कुमार ,श्री कैलाश जोशी , दीपक बिष्ट , साथ विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ प्रोफेसर एवं अधिकारी मौजूद रहे।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.