एटीआई में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल (nainilive.com) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली एंव डाॅ आर.एस टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को एटीआई नैनीताल में निदेशक प्रशासन अकादमी राजीव रौतेला एंव अधिशासी निदेशक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली श्री मनोज कुमार बिदंल द्वारा किया गया।

प्रतिभागियो को सम्बोधित करते हुए एटीआई निदेशक राजीव रौतेला एंव अधिशासी निदेशक राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान नई दिल्ली श्री मनोज कुमार बिदंल ने कार्यकम के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी तथा सभी प्रतिभागियो को जमीनी स्तर पर सुदृढ कार्ययोजना बनाते हुए आपदा से पूर्व व आपदा दौरान कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आपदा प्रबंधन के इस प्रकार के संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन डाॅ ओम प्रकाश द्वारा बादल फटना जैसी घटनाओ की कुछ केस स्टडीज जैसे सुमगढ, बुढाकेदार, बंगापानी, हादसों का प्रस्तुतीकरण के माध्यम से साझा किये। इसी तरह सेवानिवृत डीआईजी एडीआरएफ ने एडीआरएफ की कार्यो के विस्तृति प्रकाश डाला गया तथा रिस्पोन्स वर्क, विभिन्न राष्ट्रीय व अन्र्तराष्ट्रीय अनुभव को साझा किया।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल पुजारी ने नैनीताल पालिका अध्यक्ष के लिए दावेदारी पेश कर किया जीत का दावा

उन्होंने नेपाल में 2015 में आये भूकम्प, जम्मू कश्मीर बाढ, सुनामी आदि आपदाओं मे एनडीआरएफ की भूमिका व खोज बचाव में किये गये कार्यो को भी विस्तार से बताया। सीआरआरआई नई दिल्ली के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ किशोर कुमार द्वारा पहाड़ी ढालो पर अविरूद्ध सड़क निर्माण व्यवस्था के बारे में बताया गया।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page