तीरथ सरकार ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के आदेश किये जारी
न्यूज़ डेस्क , देहरादून ( nainilive.com )- तीरथ सरकार ने त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार के उस फैसले को पलट दिया है जिसमे उत्तराखंड के सभी जिलों में जिला विकास प्राधिकरण का गठन कर मानचित्र स्वीकृति को अनिवार्य कर दिया गया था. आज शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कार्यभार संभालते ही पर्वतीय क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत करने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है। साथ ही जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के आदेश भी जारी कर दिए है।
यह भी पढ़ें :जब पुलिस की तत्परता ने ढूंढ निकाले 4 नाबालिग तो परिजनों ने कहा- थैंक्यू नैनीताल पुलिस
आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार द्वारा जिला विकास प्राधिकरण का गठन किया गया था, जिसके बाद से ही पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों में घर व अन्य व्यवसायिक भवन बनाने में ग्रामीणों को भारी दिक्कतों एवं लाल फीताशाही का सामना करना पड़ रहा था। इस मुद्दे को लेकर पर्वतीय क्षेत्रों के निवासी एवं ग्रामीण लंबे समय से जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। इस मुद्दे को लेकर पूर्व में भाजपा अध्यक्ष के पद पर रहते हुए स्वयं मंत्री बंशीधर भगत तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समक्ष इस समस्या को रख चुके थे। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की घोषणा भी की थी, लेकिन वह धरातल पर नहीं उतर पायी ।
यह भी पढ़ें :प्रधानाचार्या गीता ने खुद को कमरे में किया बंद
यह भी पढ़ें : काम की खबर : इग्नू में नए एडमिशन व रि-रजिट्रेशन हेतु करें 31 मार्च तक आवेदन
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध परिस्थितयो में मौत
आज शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने कार्यभार संभालते ही बुधवार को जनता के हितों को देखते हुए सबसे पहले जिला विकास प्राधिकरण के समाप्त करने के आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के लिए है। इसलिए जनता के हित ही सर्वोपरि है। सरकार का प्रयास है कि वह राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर खुशी का भाव देखना चाहती है। इधर जिला विकास प्राधिकरण के समाप्त होने से पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस लेते हुए सरकार व शहरी विकास व आवास मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें : प्रधानाचार्या गीता ने खुद को कमरे में किया बंद
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.