राष्ट्रीय लोक अदालत में समझौता धनराशि रू० 57550656.00 के कुल 772 मामले हुए तय

Naini Live - logo
Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com )- जिला न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल श्री सुबीर कुमार के नेतृत्व में जिला मुख्यालय नैनीताल एवं बाह्य न्यायालय रामनगर एवं हल्द्वानी में दिनांक 09.03. 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। श्री सुबीर कुमार जिला न्यायाधीश, जिला न्यायालय नैनीताल एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री अशोक कुमार मौलेखी की पीठ द्वारा कुल 13 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें समझौता धनराशि मुव० रू0 4771000.00 रही। श्री रमेश सिंह न्यायाधीश परिवार न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता हरीश चन्द्र भट्ट की पीठ द्वारा 26 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।

श्रीमती ज्योत्सना, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री प्रमोद कुमार तिवारी की पीठ द्वारा 174 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 553000.00 रु० समझौता धनराशि रही। श्री पुनीत कुमार, सिविल जज (सी०डि०) जिला न्यायालय नैनीताल एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री तरूण कुमार चन्द्रा की पीठ द्वारा 78 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 363900. 00 रु० समझौता धनराशि रही। एवं प्रीलीटीगेशन के 38 मामलों का निस्तारण कर मुब0 537297.00 रु० समझौता धनराशि रही।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : भीमताल में बड़ा बस हादसा , खाई में गिरी बस, 4 की मौत की पुष्टि , 20 घायल

श्री नन्दन सिंह राणा, विशेष न्यायाधीश पोक्सो, दीवानी न्यायाल हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री सुनील तिवारी की पीठ द्वारा 17 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 8705000.00 रु० समझौता धनराशि रही। श्री विध्यांचल सिंह, न्यायाधीश परिवार न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री दिनेश चन्द्र जोशी की पीठ द्वारा 43 पारिवारिक वादों का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

श्री अखिलेश पाण्डे, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्रीमती फरमल मसूद की पीठ द्वारा 141 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 13363384.00 समझौता धनराशि रही। श्रीमती सोनिया, सिविल जज (जू०डि०), दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री लोकेश राज चौधरी की पीठ द्वारा 49 वादों, का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 9148740. 00 समझौता धनराशि रही। सुश्री अल्का, द्वितीय अपर सिविल जज (जू०डि०), दीवानी न्यायालय हल्द्वानी एंव बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री पंकज सिंह की पीठ द्वारा 42 वादों, का निस्तारण किया गया जिसमें मुब० 3008329. 00 समझौता धनराशि रही एवं प्रीलीटीगेशन के 49 मामलों का निस्तारण कर मुब० 3013409.00 रु० समझौता धनराशि रही।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

श्री सयन सिंह अपर जिला जज, दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता कु० शुभाना तबस्सुम की पीठ द्वारा 07 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 4239000.00 समझौता धनराशि रही, एवं प्रीलीटीगेशन के 24 मामलों का निस्तारण कर मुब0 1533461.00 रु० समझौता धनराशि रही। श्री कुलदीप नारायण, सिविल जज (जू०डि०) दीवानी न्यायालय रामनगर एवं बैंच के विद्वान अधिवक्ता श्री तरूण बिष्ट की पीठ द्वारा 70 वादों का निस्तारण किया गया जिसमें मुब0 8199874.00 समझौता धनराशि रही। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतिताष आयोग, नैनीताल द्वारा 01 वाद निस्तारित कर मुब0114262.00 समझौता धनराशि रही।

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page