डर के साए में जी रहे हैं खूपी गांव के ग्रामीण
गौरव बिष्ट, नैनीताल ( nainilive.com )- नगर से लगे खूपी गाँव के लोगों में खौफ के साए में परिवार रात जागकर रात गुजारने को मजबूर है बरसात से नाले में हो रहे भूस्खलन के डर से परेशांन हैं। ग्रामीणों ने बताया खुपी गाँव मे नेशनल हाइवे में कलमठ और नाली बंद होने से सड़क का पानी गाँव मे आ रहा है। जिससे गांव के नीचे बहने वाले नाले का बरसात में बहाव बहुत तेज हो जाता है। और इससे गांव के नीचे से भूकटाव हो रहा है। जिससे लगभग डेढ़ किलोमीटर की परिधि में बसे इस छोटे से गाँव को खतरा पैदा हो गया हैं। बीते दिनों से हो रही बरसात से भूस्खलन से पहाड़ धीरे धीरे नीचे को खिसक रहा है जिससे घरों समेत सीसी मार्ग और दूसरी जगहों में दरारें बढ़ती जा रही हैं। जबकि क्षेत्र के कई लोग अपने घरों को छोड़कर दूसरी जगह पनाह लेने को मजबूर हैं।
क्षेत्रवासियों का आरोप है की यहाँ हर वर्ष नेता और अधिकारी पहुँचते हैं लेकिन अभी तक यहां भूस्खलन को रोकने के लिए कोई उपाय नही किए गए। स्थानीय जनप्रतिनिधि प्रदीप त्यागी ने बताया कि कुछ समय पहले जमीन धंसने की शुरू हुई और अब उनके 2 खेत भूस्खलन की चपटे में आ गए पहाड़ी में हो रहे भूस्खलन से उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण प्रशासन से नेशनल हाइवे के कलमठ और नालो को खोलने के साथ ही बरसाती नाले की पक्की मरम्मत कराने की गुहार लगा रहे है तांकि वो चैन से सो सकें। उन्होंने जल्द प्रशासन से कार्यवाही की माग की है।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.