कुमाऊँ विश्वविद्यालय, उन्नत भारत अभियान एव ए0बी0जी0स्कीम शोध परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गए ग्राम मटियाल का किया भ्रमण
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- कुमाऊँ विश्वविद्यालय, उन्नत भारत अभियान एव ए0बी0जी0स्कीम शोध परियोजना( बी.एस. आई कलकत्ता द्वारा पोषित ) के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिये गए ग्राम मटियाल का भ्रमण टीम द्वारा किया गया। टीम द्वारा राजयकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल में कोरोना जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियेगिता में योगेश सती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये गए।
उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ0नीलू लौधियाल एवं डॉ0सुषमा टम्टा द्वारा गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाओे के साथ उनके कार्यों , समस्याओं एवं भविष्य की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया गया । समूह की महिलाओं को स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी ,निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा ग्रामीणों को उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासो एवं पौधारोपण के विषय में विस्तार से बताया गया। प्रो. एल.एस. लौधियाल मुख्य अन्वेषक ए0बी0जी0स्कीम शेध परियोजना द्वारा ग्रामीणों के तेजपत्ता, च्यूरा, अश्वगंधा , गिंगो बाइलोबा, एवं हिमालयन पाम के आर्थिक महत्व तथा रखरखाव के विषय में जानकारी दी।
डॉ0 कपिल खुल्बे सदस्य उन्नत भारत अभियान ,कुमाऊँ विश्वविद्यालय,नैनीताल द्वारा पोलीथीन के दुष्प्रभावों के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में ग्रांम प्रधान श्रीमति सरोज जी द्वारा टीम को धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ गांव की विभिन्न समस्याओं के विषय में बताया तथा उन्हें दूर करने के लिए सुझाव दिये गए। श्री संजय जी अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल द्वारा कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया गया। कुमाऊँ विश्वविद्यालय, उन्नत भारत अभियान की टीम द्वारा विद्यालय में मास्क , सैनेटाइजर तथा पौधो का वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में कुमाऊँ विश्वविद्यालय, उन्नत भारत अभियान की टीम के साथ डॉ. विजेन्द्र लाल, डॉ. नन्दन मेहरा, शोध छात्र फलक सिद्धाकी , रिया गुप्ता , इन्दर सिंह रौतेला , जितेन्द्र एवं संजय बिनवाल ने विशेष सहयोग दिया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.