मौसम मेहरबान…तो चार धाम यात्रा का फिर शुभारंभ, तीर्थ यात्रियों में दौड़ी खुशी
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- उत्तराखंड में अचानक आई बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया था। जिसके चलते राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा को स्थागित कर दिया था। लेकिन अब जैसे ही मौसम मेहरबान हुआ, तो सरकार द्वारा एक बार फिर से चार धाम यात्रा को शुरू कर दिया गया है। जिसके चलते तीर्थ यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
आपको बता दे कि उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा 17 से 19 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई थी। जिसके मद्देनजर सरकार ने 18 अक्टूबर को चारधाम यात्रा अस्थाया रूप से रोक लगा दी थी। लेकिन अब मौसम के बदलते ही यात्रा को चालू कर दिया गया है।
इस दौरान डीजीपी अशोक कुमार ने बताया, कि बद्रीनाथ धाम के लिए छोटे और हल्के वाहनों के लिए मार्ग खुलने के साथ चारधाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है। नैनीताल से रामगढ़ और मुक्तेश्वर के लिए सड़क मार्ग भी अब चालू है। जबकि मौसम सामान्य होते ही यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है।