‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन बने उत्तराखंड के Brand Ambassador, सीएम धामी ने कहा ये
Uttarakhand न्यूज डेस्क (nainilive.com)- इंडियन आइडल 12 के मंच पर अपना परचम लहराने वाले पवनदीप राजन को प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक जिम्ममेदारी और तोहफा दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवनदीप राजन को राज्य की कला, पर्यटन और संस्कृति का ब्रांड एंबेसडर में बनाया है। इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने दी है। बता दे कि इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि पवनदीप राजन ने सामान्य स्थितियों से उठकर अपनी प्रतिभा से देश दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है वे राज्य के युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेंगे और प्रदेश के कला, संस्कृति व पर्यटन क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान करेंगे।
आपको बता दे कि उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने इंडियन आइडल 12 का ताज अपने सिर सजाया है। इतना ही नहीं बल्कि फिनाले में उन्हें 25 लाख रुपए की इनामी राशि और एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार मिली है। जबकि अब उत्तराखंड पवनदीप राजन को एक बड़ा तोफहा दिया है।