नैनीताल के युवा व्यवसायी एकेश ने जैसलमेर में किया नैनीताल का नाम रोशन

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com ) – नैनीताल के जाने-माने युवा व्यवसायी एवं लोंग डिस्टेंस रनर एकेश तिवाड़ी ने जैसलमेर में द हैल रेस द्वारा आयोजित बॉर्डर रन को निर्धारित समय से पहले पूरा कर एक बार फिर नैनीताल का परचम लहराया है.

The Hell Race द्वारा जैसलमेर में आयोजित आठ घंटे की बॉर्डर रन में एकेश ने 50 किलोमीटर की दौड़ को 6 घंटे 18 मिनट में 7.93 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूरा किया. इस रेस में कुल 83 अल्ट्रा रनर ने भाग लिया था जिसमें एकेश ने 27 वाँ स्थान प्राप्त किया. इससे पहले इसी साल एकेश हैल रेस के Hell 480 इवेंट में भी 13 दिन में 480 किलोमीटर दौड़ के चौथे स्थान पे आए थे.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:स्नोव्यू वार्ड नं 5 से प्रत्याशी पत्रकार प्रकाश पाण्डेय का वादा: निष्पक्ष और ईमानदारी के साथ वार्ड की समस्याओं का होगा निस्तारण

एकेश का कहना है कि उन्हें नैनीताल के गिने-चुने अल्ट्रा रनरस् में शामिल होने की बेहद खुशी है, और वो आने वाले समय में पहाड़ के युवाओं को अल्ट्रा रनिंग की तरफ प्रोत्साहित करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल क्लब वार्ड नंबर 10 से नवीन जोशी ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल , शुरू किया प्रचार

इस उपलब्धी पर उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद तोलिया समेत नैनीताल निवासियों ने हार्दिक बधाई दी.

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page