पानी को लेकर मचा हाहाकार,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा जल्द हो समस्या दूर

पानी को लेकर मचा हाहाकार,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा जल्द हो समस्या दूर

पानी को लेकर मचा हाहाकार,पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा जल्द हो समस्या दूर

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , नैनीताल ( nainilive.com )- जल ही जीवन है और जल के बिना जीवन असंभव है बीते 3 दिनों से सरोवर नगरी नैनीताल की जनता पानी के लिए तरस रही है। बीते 3 दिनों से सरोवर नगरी नैनीताल के व्यस्ततम क्षेत्र सात नंबर,स्टाफ हाउस,मेविला कम्पाउंड,स्नो ब्यू क्षेत्र,आवगड़ कम्पाउंड,कमलासन कंपाउंड नगर के लगभग 18 सौ कनक्सन, से 15 हजार से अधिक लोग पानी के लिए तरस रहे है। लोगो को पानी के लिए दूर प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी की ब्यवस्था करनी पड़ रही है।

बुधवार को पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी को पानी की समस्या का पता लगने पर वे तुरंत क्षेत्र में पानी को तरस रहे जनता से मिलने पहुँचे,और उन्होंने जनता की समस्या से अवगत हुए उन्होंने कहा कि जल संस्थान को जल्द से जल्द इस गंभीर समस्या को दूर करना होगा और तब तक जनता के लिए पानी की अस्थायी ब्यवस्था करनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा जिले के सल्ट में बड़ा दुखद बस हादसा , कई लोगों की मौत

बता दे कि नगर के सीआरएसटी कॉलेज के समीप दो दिन पहले जल संस्थान की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से नगर में पेयजल व्यवस्था ठप हो गई है। वहीं जल संस्थान का कहना है। कि अभी कम से कम दो दिन का समय और लगेगा। पाइप लाइन को ठीक करने में। हालांकि जल संस्थान द्वारा अन्य क्षेत्रों को जा रही पाइप लाइन से कुछ स्थानों पर अस्थायी रूप से पानी की ब्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल की मुक्केबाज दीपाली थापा के एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर नैनीताल में विभिन्न संगठनों द्वारा किया सम्मान समारोह का आयोजन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page