नैनीताल जिले में शाम 5 बजे तक हुआ इतना मतदान , बुजुर्गों में दिखा ख़ासा उत्साह
नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा क्षेत्र में नैनीताल जिले में सायं 5 बजे तक जनपद की 6 विधान सभाओं में 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ। लालकुआं विधानसभा में सर्वाधिक 61.08 और नैनीताल विधानसभा में सबसे कम 51.79 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड हुआ। हालांकि फाइनल आंकड़े आने बांकी है।
वहीँ जिले में बुजुर्गों में मतदान को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला। जनपद नैनीताल में 70 वर्षीय आदेश लाहोटी एवं 84 वर्षीय विनय लाहोटी ने पूरे उत्साह के साथ मतदान स्थल रा प्रा वि केशव दत्त बलूटिया तुलसी नगर काठगोदाम पहुंच कर मतदान किया।
बूथ नंबर 110 राप्रावि गांधीनगर में 101 वर्षीय मतदाता श्रीमती मज़ीदन ने बूथ पर पहुंचकर अपना मत दिया। 101 वर्ष की उम्र में भी बूथ पर पहुंचकर वोट देकर लोकतंत्र में अपनी आस्था व्यक्त की । श्रीमती मजीदन ने वोट देकर अन्य मतदाताओं को भी लोकतंत्र में सहभागिता को प्रेरित किया ।
राउप्रावि तुलसीनगर हल्द्धानी, काठगोदाम। 90 वर्षीय श्रीमती तुलसी देवी एवम 95 वर्षीय श्री जनार्दन जोशी जी को मतदान कराया। 85 वर्षीया रेवा पांडेय ने एमबीपीजी कॉलेज के रूम no 6 में मतदान किया।
पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
पैरालंपिक खिलाड़ी भुवन चंद्र गुणवंत ने हल्दूचौड़ स्थित पोलिंग बूथ पहुंचकर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकलकर अपने मत का प्रयोग करें। उन्होंने बताया की वर्ष 2010 में एक एक्सीडेंट में उनके दोनों पैर काटने पड़े थे मगर उन्होंने हार नहीं मानी और वह पैरालंपिक खिलाड़ी के रूप में देश को अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.