जैविक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामगढ़ के किसानों ने किया जैविक प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना PKVY परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत, उद्यान विभाग ,नैनीताल के विकास खण्ड रामगढ़,द्वारा चयनित 14 कलस्टरों के विभिन्न गाँवों से दर्जनों किसानों को सुविधा संस्था ( SUVIDHA NGO ) के द्वारा राजकीय जैविक प्रशिक्षण संस्थान-,मजखाली ,रानीखेत उत्तरांचल में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जिसमें सुविधा संस्था की ओर से डॉक्टर मनोज धौलाखंडी,ब्लॉक समन्वयक हरीश बिष्ट ने कार्यक्रम आयोजित किया ।
जैविक संस्थान के प्रोo मनोहर अधिकारी द्वारा किसानों को जैविक खेती से होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही PKVY परम्परागत कृषि विकास योजना के तहत सभी किसानों को केचुवे खाद ( वर्मी कम्पोस्ट खाद),वेस्ट डी कम्पोजर,ट्राईकोडर्मा आदि से भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती रहती है,लागत भी कम से कम हो जाता है,कोई दुष्परिणाम भी नही होता है,इससे उतपन्न फसलों से मानव,पशु,पर्यावरण स्वस्थ,सुरक्षित रहते हैं ।प्रोo मनोहर अधिकारी ने कहा कि जैविक कृषि की ट्रेनिंग सुविधा संस्था के द्वारा समय समय पर आयोजित की जाती हैं जिसका लाभ उठाकर अपने परिवार को गांवों जहरीले रसायन, खाद से मुक्त करने के लिए प्रेरित करें।
आगामी दशक में उत्तराखंड पूर्ण जैविक प्रदेश बनाने के लिए सरकार जहरीले कीटनाशकों का प्रयोग बंद कर रही है,और जैविक कृषि के लिए 100प्रतिशत कलस्टर के माड्यम से सहयता दे रही है ।साथ ही किसानों को संस्थान में फील्ड विजिट के द्वारा विभिन्न जैविक खाद,पंचगव्य,तरल खाद,जीवामृत,केचुवे की खाद बनाने की विस्तार पूर्वक जानकारी दी ।इसमें जैविक किसान श्री त्रिलोचन जी,कुंदन सिंह,नंदन जी,विमला देवी,शांति बिष्ट सहित सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया ।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.