आज धरती के साथ चन्द्रमा पर एक बड़ी घटना होने से टल गई

आज धरती के साथ चन्द्रमा पर एक बड़ी घटना होने से टल गई

आज धरती के साथ चन्द्रमा पर एक बड़ी घटना होने से टल गई

Share this! (ख़बर साझा करें)

नियर अर्थ ऑब्जेक्ट 40 मीटर का बड़ा एस्टिरॉइड धरती के लगभग 1.2 लाख किमी की दूरी से गुजरा

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- धरती के साथ चन्द्रमा पर मंगलवार को एक बड़ी आकाशीय घटना होने से टल गई। करीब 40 मीटर का बड़ा एस्टिरॉइड धरती व चाँद के बीच से होकर गुजर गया। अगर पृथ्वी या चन्द्रमा से टकरा गया होता तो एक बड़े भाग को क्षतिग्रस्त कर जाता। इसका नाम 2011 ES4 है। 

धरती के पास से किसी शीद्रग्रहों का गुजरना आम बात है, लेकिन जब कोई बेहद पास आ जाय तो वह बड़ा खतरा होता है। यह एस्टिरॉइड धरती व चन्द्रमा के बीच से होकर गुजर गया। पृथ्वी के करीब से गुजरते समय इसकी दूरी मात्र 1.2 लाख किमी रह गयी थी। धरती के नजदीक से गुजरते समय इसकी रफ्तार 8.16 किमी प्रति सेकंड थी। इसे पहली बार 2011 में देखा गया था। नासा समेत दुनिया की कई स्पेस एजेंसियां इस खतरे पर नजर रखे हुए थे। वैज्ञानिकों को इसकी दिशा देखकर पहले ही पता चल चुका था कि इससे हमें कोई खतरा नही है और वह सुरक्षित अपने मार्ग पर गुजर जाएगा। वैज्ञानिकों की माने तो अगले एक दशक में धरती के करीब से गुजरने वाले एकमात्र एस्टिरॉइड है। इसकी चमक 16.98 मैग्नीट्यूड थी। 

यह भी पढ़ें : रैपीड एंटीजन में चार लोग कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें : नैनी झील में नौकाओं का संचालन हुआ शुरू, पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने किया शुभारंभ

यह भी पढ़ें : सौर मंडल का दूसरा सूर्य ( देवगुरू) दूसरा सबसे बड़ा खूबसूरत ग्रह शनि और चाँद का मिलन और एक रात का रोमांचक सफर

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page