डिजिटल रामलीला प्रसारण का आज छठा दिन

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल / हल्द्वानी / खटीमा ( nainilive.com )- प्रयोगांक सोसाइटी फॉर सोशियल एंड एनवायरनमेंट डेवलपमेंट नैनीताल के तत्वावधान में नवरात्री से डिजिटल रामलीला राम भक्तों तक ऑनलाइन व चैनल के माध्यम से पहुंचाई जा रही है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है, प्रयोगांक संस्था के अध्यक्ष मदन मेहरा व कांसेप्ट निर्देशक संतोख बिष्ट तथा रामलीला निर्देशक मिथिलेश पांडे ने बताया कि नवरात्रि से राम भक्त प्रत्येक दिन रात 8 बजे कुमाऊंनी डिजिटल रामलीला को ताल चैनल, एचडीएस चैनल, एबीपीएल चैनल, यू ट्यूब व फेसबुक पर देख रहें है, श्री संतोख ने बताया कि आज गुरुवार को दर्शक रामलीला में मुख्य रुप से सीता – हरण व शबरी मिलन आदि दृश्य देख सकेंगे.

श्री संतोख ने बताया कि लीला में राम के पात्र में राहुल जोशी, लक्ष्मण के पात्र में कुणाल तिवारी व सीता के पात्र में अनुष्का कोहली, हनुमान मोहित जोशी, रावण रोहित वर्मा, रावण का ब्राह्मण पात्र शक्ति, जटायु मुकेश धस्माना, बाली नीरज डालाकोटी, सुग्रीव दीपक जोशी, शबरी लता त्रिपाठी, मारीच सागर सोनकर ने निभाया है, इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था में सुनील कुमार, चेतन टम्टा ने तथा संगीत नरेश चमियाल व नवीन बेगाना ने दिया है, वहीं वीरेंद्र साह, मोहित साह, अमित साह आदि ने भी रामलीला में अपना सहयोग दिया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में शुरू हुआ छात्राओं के लिए सेल्फ डिफ़ेन्स कैम्प

देखे सीधा प्रसारण – ABPL नेटवर्क पर शाम 6 बजे, HDS चैनल नंबर 33 पर *ताल चैनल,
यू ट्यूब पर ( कुमाउँनी डिजिटल रामलीला ) व फेसबुक पेज प्रयोगांक पर रात्रि 08 बजे होगा प्रसारण

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page