कल मनाया जाएगा Muharram, शासन ने जारी किए ये आदेश
National न्यूज डेस्क (nainilive.com)- कल यानी कि 20 अगस्त को मोहर्रम मनाया जाएगा। जिसके मद्देनजर सरकार ने गाइडलाइंस जारी करते हुए आज के बजाय कल यानी कि 20 अगस्त को छुट्टी का एलान कर दिया है। गौरतलब है कि मोहर्रम को लेकर 19 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया था, लेकिन सरकार ने जामा मस्जिद के चांद देखने की सूचना के आधार पर तय किया कि मोहर्रम 20 अगस्त को मनाया जाएगा।
बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम का महीना पहला महीन होता है। जो कि शिया और सुन्नी मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए खास होता है। जबकि इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद के नाती हजरत इमाम हुसैन को इसी मोहर्रम के महीने में कर्बला की जंग में परिवार और दोस्तों के साथ शहीद कर दिया गया था, जिसके चलते इसे गम का महीना भी माना जाता है। वही मोहर्रम का दसवां दिन आशूरा होता है और इस दिन मोहर्रम मनाया जाता है। इस साल 20 अगस्त को आशूरा होने के चलते मोहर्रम मनाया जाएगा, क्योंकि इस वर्ष मोहर्रम का इस्लामिक महीना 11 अगस्त से शुरू हुआ है।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मौलानाओं के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी और सभी से मोहर्रम अपने-अपने घरों में मनाने की अपील भी की गई है। जबकि इस दौरान कोई हिंसा न हो। इसके मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है।