नैनीताल जिले में कुल 1419 बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं में से बीते 9 अप्रैल तक 1290 मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी ( nainilive.com )- जनपद में कुल 1419 बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं में से विगत 9 अपै्रल तक 1290 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया गया है, जो लगभग 90 प्रतिशत है। जनपद में सभी विधानसभाओं हेतु 1509 बैलेट यूनिट,1509 कन्ट्रोल यूनिट एवं 1585 वीवीपैट हेतु EVM Commisioning का कार्य सभी सहायक रिटर्निंग आफिसरों के मानिटरिंग में किया जा रहा है जिसे शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जायेगा।

नोडल अधिकारी मीडिया विशाल मिश्रा ने बताया कि घर-घर मतदान प्रथम चरण जो 8 अपै्रल से प्रारम्भ किया गया था 9 अपै्रल तक 1419 मतदाताओं में से 1290 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान कर लिया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण 8 अपै्रल से प्रारम्भ हुआ था जो 10 अपै्रल तक चलेगा। इसके पश्चात जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता प्रथम चरण में वोट नही डाल पाये उन छूटे मतदाताओं के लिए द्वितीय चरण 11,12 एवं 13 अपै्रल तक चलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान

उन्होने बताया कि जनपद की सभी विधानसभाओं हेतु 1509 बैलेट यूनिट,1509 कन्ट्रोल यूनिट एवं 1585 वीवीपैट में से 407 बैलेट यूनिट, 503 कन्ट्रोल यूनिट एवं 435 वीवीपैट का EVM Commisioning हो चुका है। उन्होंने कहा कि EVM Commisioning बैलेट,सीयू एवं वीवीपैट में तकनीकी समस्या आ रही है उन्हें आयोग के 17 इंजीनियरों द्वारा खराब मशीनों को प्रतिस्थापित (Replace) किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि EVM Commisioning कार्य समय से पूर्ण कर लिया जायेगा।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page