नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटक दे ध्यान , नैनीताल पुलिस के जारी ट्रैफिक
👉 पर्यटन सीजन के चलते जनपद नैनीताल में आने वाले पर्यटकों के वाहनों हेतु पुलिस द्वारा तैयार ट्रैफिक प्लान की रणनीति रही कामयाब
👉 ट्रैफिक प्लान के कुशल क्रियान्वयन के कारण जनपद में भारी मात्रा पर वाहनों के आने पर भी नहीं लगा जाम
👉 QR कोड भा रहा है लोगों को मिल रही है सुविधा। QR को लेकर जनता मे खासा उत्साह देखा गया।
👉 जनता द्वारा की जा रही है पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा।
न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए नैनीताल पुलिस ने यह ट्रैफिक प्लान जारी किया है। पर्यटकों से अनुरोध किया गया है की वह घूमने आने से पहले इन निर्देशों को भली भाँती पढ़ लें , जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके। 👇👇👇👇
👉 राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित कलसिया पुल, काठगोदाम निर्माणाधीन है।
👉 समस्त सम्मानित जनता एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि असुविधा/जाम से बचने के लिए चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया, सितारगंज, टनकपुर मार्ग का प्रयोग करें तथा नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाने वाले छोटे वाहन बाया कालाढूंगी, मंगोली, नैनीताल मार्ग का प्रयोग करें एवं अल्मोड़ा भवाली जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी मंगोली रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करें।
👉 चोरगलिया रोड से आने वाले सितारगंज, खटीमा, टनकपुर के वाहन, जिनको नैनीताल, अल्मोड़ा भवाली जाना है, कुॅवरपुर तिराहा/खेड़ा तिराहा चोरगलिया रोड से बाया गौला बाईपास रोड, मोतीनगर तिराहा से रामपुर रोड से पंचायतघर तिराहा से कालाढूंगी मार्ग का प्रयोग बाया कालाढूंगी, मंगोली, रूसी बाईपास ज्योलीकोट नंबर 1 बैंड से भवाली अल्मोड़ा मार्ग का प्रयोग करें।
👉 यह मार्ग रात्रि 22ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक भारी वाहनों के लिए भी खुला रहेगा।
👉 नैनीताल, मुक्तेश्वर, भवाली, भीमताल, बेतालघाट को जाने वाले आवश्यक वस्तुओं के भारी वाहन रात्रि 10ः00 बजे से प्रातः 05ः00 बजे तक की अवधि में आवागमन के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
👉 छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग खुला रहेगा। सभी यात्रिगण से अनुरोध है कि असुविधा/जाम से बचने के लिए अपनी लेन का प्रयोग करें। ओवरटेक न करें।
👉 पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन नारीमन तिराहा, काठगोदाम से गौलापार होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे।
👉 निर्माणाधीन पुल में यातायात के सुचारू संचालन हेतु पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जा रही है। कृपया पुलिस का सहयोग करें।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.