नैनीताल जिले में लम्बे समय से जमे पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर

नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता - महिला सर्राफा व्यवसायी से 50 लाख की फिरौती मामले का किया पर्दाफाश

नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता - महिला सर्राफा व्यवसायी से 50 लाख की फिरौती मामले का किया पर्दाफाश

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- सालों से एक ही थाने और चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों को अब दूसरी जगहों पर भेजा जाएगा। नैनीताल पुलिस अब उन पुलिस कर्मियों को चिन्हित करने का काम कर रही है जो एक ही स्थानों में पिछले कई सालों से तैनात है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने बताया कि नैनीताल जनपद में बहुत से ऐसे पुलिसकर्मी है जो कई सालों से एक ही थानों में तैनात हैं। इसको लेकर एसपी सिटी और एसपी क्राइम के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है जो उनको रिपोर्ट सौंपेगी जिसके बाद उन पुलिसकर्मियों को उनके सर्किल से बाहर भेजा जाएगा।

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों से उनके आवेदन भी मांगे जाएंगे जिससे उनके आवेदन पर भी विचार कर उनको ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की जाएगी। गौरतलब है कि नैनीताल जिले के अलग-अलग थानों में पिछले कई सालों से बहुत से पुलिसकर्मी तैनात हैं। यहां तक कि इन पुलिसकर्मियों कि एक ही जगह पर तैनाती को लेकर बार-बार शिकायतें भी आ रही हैं साथ ही उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं ऐसे में अब एसएसपी द्वारा इन पुलिसकर्मियों का फेरबदल किया जा रहा है जिससे कि पुलिसकर्मियों के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े ना हो।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत ने प्रचार में पकड़ा जोर, घर-घर जाकर कर रहे संपर्क
Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page