डी0एस0बी0परिसर नैनीताल में हुआ वृक्षारोपण क कार्यक्रम

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , नैनीताल ( nainilive.com )- स्व.डा0आर0एस0रावल पूर्व छा़त्र डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल तथा पूर्व निदेशक राष्ट्रीय शोध एवं पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल अल्मोडा की स्मृति में डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल में राष्ट्रीय सेवा योजना टीवी प्रकोष्ठ कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल, इन्दिरा गांधी मुक्त विश्विद्यालय ( इग्नू )डी0 एस0बी0परिसर नैनीताल तथा कुमाऊँ विश्वविद्यालय  शिक्षक संगठन (कूटा )नैनीताल के सयुक्त तत्वाधान में  पौधारोपण किया गया।

प्रो0रावल ने पर्यावरण ,पौधारोपण तथा जडीबूटी के क्षेत्र में विशेष कार्य किये थे जिससे वह इस क्षेत्र में विश्वविख्यात वैज्ञानिकों की श्रेणी मे हमेशा रहे तथा उन्होने हिमालय क्षेत्र के पर्यावरण में विशेंष कार्य किये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस/FST टीम की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा में सोने, चांदी के विभिन्न जेवरात सहित 40 लाख से अधिक की हुई बरामदगी

कार्यक्रम में स्व डा0आर0एस0रावल को याद करते हुए वक्ताओं ने अपनी बात रखी तथा पौधारोपण किया ।सिल्वर ऑक तथा पदम के पौधो का रोपण इस कार्यक्रम में किया गया ।  पौघारोपण कार्यक्रम में प्रो0एल0 एम0 जोशीए  प्रो0संजय पंत, पो्र0एस0सी0सती0प्रो0 ललित तिवारी एडॉ0विजय कुमार ए डॉ0 नीलू लोधियाल,डॉ0 आशीष तिवारी ,डॉ0सुषमा टम्टा ,डॉ0नीवन पाण्डे,श्री  के0सी0 चर्तुवेदी एश्री पालिवाल,श्री अजय अज्जू श्री कुन्दन तथा  शोध छात्र रहें।

यह भी पढ़ें 👉  अमर उजाला द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता शपथ अभियान में शिक्षको विद्यार्थी ने ली मतदान करने की शपथ
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page