सोसायटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन एसएमडीसी द्वारा वन पंचायत लेटी बूंगा मुक्तेश्वर में किया गया वृक्षारोपण

Share this! (ख़बर साझा करें)

नैनीताल ( nainilive.com)- सोसायटी फॉर माउंटेन डेवलपमेंट एंड कंजर्वेशन एसएमडीसी द्वारा वन पंचायत लेटी बूंगा मुक्तेश्वर में वन विभाग भूमि संरक्षण विभाग, ,शोध निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल तथा लेटी बूंगा के महिला दलों के सहयोग से द्वारा 200 पौधे लगाए गए । पौधारोपण हरेला महोत्सव के अंतर्गत किया गया । इस अवसर पर एसएमडीसी की महासचिव डॉक्टर श्रुति साह ने कहा कि जंगल मानव जीवन का आधार है तथा हर व्यक्ति को हरेले पर पौधारोपण करना चाहिए।

निदेशक शोध प्रो ललित तिवारी ने कहा के वन पूरी प्रकृति को संतुलित करते है सासो को बनाए रखने के लिए पौधारोपण जरूरी है ।प्रकृति संतुलन तथा सतत विकास के लिए पौधा रोपण आवश्यक है ।वन क्षेत्राधिकारी नवीन जोशी ने कहा की जैव विविधता संरक्षण का स्थान है ।पौधारोपण में काफल ,बांज ,उतिश ,देवदार , बमौर,कॉल ,पदम ,नींबू आए, के पौधे रोपे। क्षेत्र के नागरिकों ने पूर्ण सहयोग किया ।इस पौधारोपण में पौधे प्रभागीय बन अधिकारी शिव राज चंद्र सिंह द्वारा उपलब्ध कराए गए ।

यह भी पढ़ें 👉  आयुक्त दीपक रावत के हल्द्वानी नगर के स्थलीय निरीक्षण में निकली खामियां , जताई गहरी नाराजगी

पौधारोपण में प्रो ललित तिवारी ,डॉक्टर श्रुति साह ,नवीन चंद्र जोशी , गोविंद आर्य , डॉक्टर बीना तिवारी फुलारा ,डॉक्टर भावना तिवारी कर्नाटक , डॉक्टर कृष्ण डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर नंदन मेहरा, डॉक्टर ज्योत्सना , सरपंच गीता ,सरपंच गणेश सिंह ,भगवती ,दीपा ,कमला, दीप्ति ,हेमा ,भरत सहित 50 लोगो ने प्रतिभाग कर प्रकृति के प्रति अपना योगदान किया ।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page