सरिता आर्य के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

सरिता आर्य के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

सरिता आर्य के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा , भवाली ( nainilive.com )- मंगलवार को नैनीताल विधानसभा की पूर्व विधायक वह महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।

यह भी पढ़ें : रैपीड एंटीजन में चार लोग कोरोना संक्रमित

श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व विधायक सरिता आर्य ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उनके निधन से देश ने एक महान राजनीतिज्ञ और विचारक को खो दिया है। गरिमामय व्यक्तित्व के धनी प्रणब दा ने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से देश के समृद्ध संसदीय लोकतंत्र का गौरव और बढ़ाया। अपने लम्बे सार्वजनिक जीवन में श्री मुखर्जी जिस भी पद पर रहे वहां उन्होंने अपनी विशिष्ट कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में उनका योगदान महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें : नैनी झील में नौकाओं का संचालन हुआ शुरू, पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने किया शुभारंभ

भारत रत्न प्रणब मुखर्जी एक कुशल राजनेता, अपनी बुद्धिमत्ता तथा राष्ट्रीय हितों एवं लोकतान्त्रिक मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेंगे।

यह भी पढ़ें : सौर मंडल का दूसरा सूर्य ( देवगुरू) दूसरा सबसे बड़ा खूबसूरत ग्रह शनि और चाँद का मिलन और एक रात का रोमांचक सफर

श्रद्धांजलि देने वालो में वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम सिंह बिष्ट, खष्टी बिष्ट, पूर्व चेयरमैन दयाल आर्य, हेम आर्या वीरेंद्र मेहरा, मीना बिष्ट, प्रवीण कपिल, गोविंद सिंह, हितेश शाह, हिमांशु भट्ट, शेर सिंह बिष्ट, भगवान सिंह बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद चंदोला, प्रकाश पंत, शेर सिंह बिष्ट, हेमचंद्र, गोविंद सिंह, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : भीमताल ‘सीवर प्लांट’ का हो उच्च कोटिय नवीनीकरण:पूरन बृजवासी

यह भी पढ़ें : राजकीय चिकित्सालय बीडी पांडे के डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page