उत्तराखंड में लॉक डाउन को लेकर बड़ी खबर- ३० अप्रैल तक बढ़ सकता है लॉक डाउन

Share this! (ख़बर साझा करें)

देहरादून ( nainilive.com )- लॉक डाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर आज राजधानी देहरादून में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गयी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सीएम आवास में उच्च स्तरीय बैठक में कोरोना वायरस के संबंध में आगे की रणनीति पर व्यापक विचार विमर्श किया गया। इसमें कार्य योजना बनाई गई जो कि केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी। केन्द्र सरकार से लाॅकडाऊन को प्रदेश के सभी जिलों में 30 अप्रैल तक बढाने का आग्रह किया जाएगा। जबकि सोशल डिस्टेंसिंग 31 मई तक जारी रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य किया जाएगा। चिह्नित हाटस्पाट में आवाजाही पर पूरी रोक रहेगी। कार्य योजना में विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्ताव किया जा रहा है। बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, डीजीपी अनिल कुमार रतूङी, सचिव अमित नेगी, नितेश झा उपस्थित थे।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर घर-घर जाकर होगा मतदाता सूची की गणना एवं सर्वे कार्य
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page