कला योगी पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी की स्मृति में चित्रकला विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

Share this! (ख़बर साझा करें)

अल्मोड़ा ( nainilive.com )- दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग के प्रर्दशनी कक्ष मे चल रही दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला कला योगी पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी की स्मृति में “श्रृद्धांजलि सभा” सा कला या विमुक्तायें पूरी होने के बाद बने चित्रो की प्रर्दशनी आज अपराह्न से लगायी गई प्रो. नरेन्द्र सिंह भण्डारी कुलपति सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने कार्यशाला मे बने चित्रो का अवलोकन कर प्रतिभागी कलाकारों को बधाई दी और भविष्य मे भी उनकी प्रतिभा विकास हेतु ऐसे कार्यक्रम करने का आश्वासन दिया।

Ad

कार्यक्रम की निर्देशिका प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी’ (संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय एवं विभागाध्यक्ष चित्रकला विभाग) ने बताया कि अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कार भारती ईकाई अल्मोड़ा के विशेष सहयोग से इस कार्यशाला एवं प्रर्दशनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में बने चित्रो की भव्य प्रर्दशनी दृश्यकला संकाय एवं चित्रकला विभाग के प्रर्दशनी कक्ष मे दर्शकों के अवलोकन हेतु लगायी जा रहा है । बने और प्रर्दशित चित्रो मे से कलात्मकता मे सर्वर्श्रेष्ठ चित्रो का चयन समिति द्वारा 05 सर्वश्रेष्ठ संयोजन, श्रेष्ठ चित्रण के लिए 05 चित्रो का और प्रतिभा प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु कुल 15 चित्रो का चयन किया जायेगा है जिसकी घोषणा यथाशीघ्र कर दी जायेगी।

हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक
हिमान आयुर्वेदा क्लिनिक

कार्यशाला में परामर्श मण्डल के रूप में जुड़े रहे संस्कार भारती प्रांत उत्तराखंड के सम्मानित सदस्य श्री देवेन्द्र रावत (क्षेत्र प्रमुख) श्री पंकज अग्रवाल(महामंत्री) श्रीमती सविता कपूर(अध्यक्ष) श्री अभिषेक पाठक(सह कोषाध्यक्ष) श्री गिरीश चन्द्र शर्मा (कार्यकारी अध्यक्ष) ने उत्कृष्ट विचार पूर्ण चित्रण हेतु ढेरों शुभकामनाएं प्रेषित की और कहां कि इन कलाकारों के चहुमुखी विकास हेतु वह हर तरह से समर्पित रहेंगे। कार्यशाला का संयोजन श्री कौशल कुमार, श्री चंदन आर्या,श्री रमेश मौर्य (अतिथि व्याख्याता दृश्य कला संकाय ) एवं श्री संतोष सिंह मेर कर रहे हैं आयोजन सहयोग श्री पूरन सिंह मेहता,श्री जीवन चंद जोशी एवं श्री योगेश सिंह डसीला सहित चित्रकला विभाग एवं दृश्यकला संकाय के समस्त विद्यार्थियों का है।

यह भी पढ़ें 👉  जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने किया रामपुर बार्डर व बरेली बार्डर का स्थलीय निरीक्षण

कार्यशाला निर्देशिका प्रोफेसर सोनू द्विवेदी शिवानी ने बताया कि यह कार्यशाला अपने उद्देश्य को पूर्ण करने मे सफल रही है यहां पर बने चित्र युवा कलाकारों की कलात्मक प्रतिभा का दर्शनीय उदाहरण है जिनमे कला योगी बाबा योगेंद्र जी के भारतीय कला के विकास में समर्पित राष्ट्र भक्त जीवन सजीव हो रहा है कला आज के युवाओं के विचारो को रचनात्मक दिशा तथा स्वरोजगार का माध्यम दे रही है आवश्यकता है बस इनकी युवा ऊर्जा को सही दिशा मे वैचारिक क्षमता के साथ उन्मुख करने की दर्शक यदि इस तरह के चित्र बनवाने चाहे तो वह कलाकारों से मिल कर उनसे उचित मूल्य पर इच्छानुसार चित्र बनाने का निवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अमर उजाला द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता शपथ अभियान में शिक्षको विद्यार्थी ने ली मतदान करने की शपथ

इसके साथ ही अब इस तरह के कार्यशाला मे बने चित्रो की आनलाईन सेल प्रर्दशनी यथाशीघ्र विश्वविद्यालय एवं दृश्यकला संकाय के वेबसाइट, यू ट्यूब चैनल और फेसबुक पर देश भर के कलाप्रेमियों के लिए किया जायेगा जिससे वह चित्र बनवाने के लिए उचित मूल्य पर कलाकारों से सम्पर्क कर सकेंगे और युवा कलाकारों को अध्ययन के साथ धनार्जन का माध्यम भी बन सकेगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की कौशल और उद्यम विकास योजना के तहत् विश्वविद्यालय इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन निरंतर कर रहा है जिनमे युवा कलाकारों की उत्साहजनक उपस्थित उत्तराखंड के कलाकारों को सरकार के कौशल विकास योजना के अन्तर्गत उद्ममशील बनने की दिशा मे सफलता के साथ अग्रसर हो सके ।

यह भी पढ़ें 👉  इस नंबर पर कॉल करके करें जाने अपने मतदान बूथ की जानकारी
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page