कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखण्ड का दो दिवसीय प्रान्तीय महाअधिवेशन हल्द्वानी में संपन्न , हिमांशु जोशी चुने गए प्रांतीय अध्यक्ष

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- कोषागार कर्मचारी संगठन उत्तराखण्ड का दो दिवसीय प्रान्तीय महा अधिवेशन नगर निगम सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रथम पक्ष में समस्त प्रदेश के समस्त जनपद कोषांगारों के जनपद कोाषागार के पदाधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा अपनी बात अधिवेशन में रखी गयी। अधिवेशन के उद्घाटन पक्ष में मुख्य अतिथि डा0 जोगेन्द्र सिंह रौतेला, महापौर हल्द्वानी नगर निगम द्वारा अधिवेशन को संबोधित किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री धर्म सिंह बोनाल, अपर निदेशक द्वारा विभागाध्यक्ष निदेशक कोषागार के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग किया गया। साथ में श्री सूर्यप्रताप सिंह, कोषाधिकारी हल्द्वानी द्वारा कोषागार कर्मचरियों की समस्याओं का उल्लेख करते हुये धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का किया गया।

अधिवेशन के द्वितीय पक्ष में उत्तराखण्ड कोषागार कर्मचारी संगठन की नई कार्यकारणी का चुनाव श्री सुधीर पाण्डे, सेवा निवृत्त,उपकोषाधिकारी एवं श्री प्रेम चन्द्र सैनी, सेवा निवृत्त, उपकोषाधिकारी /चुनाव अधिकारियों के दिशानिर्देश में चुनाव सम्पन्न कराया गया। जिसमें श्री हिंमाशु जोशी, सहायक कोषाधिकारी सर्वसम्मती से प्रान्तीय अध्यक्ष (निर्विरोधो, श्री रितेश मैहरा को प्रान्तीय महामंत्री (निर्विरोध, श्री कृष्ण प्रसाद थपलिया थपलियाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती प्रेमा धपोला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला), संप्रेक्षक श्री हरीश को निर्वाचित घोषित किया गया।

अधिवेशन में समस्त जनपदों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सहभागिता निभायी गयी। मुख्य रूप से श्री यतिन शाह, पूर्व प्रान्तीय महामंत्री, श्री राजीव गुप्ता, श्री कृष्ण चन्द्र भगत, श्री प्रताप नारायण सिंह नेगी श्री भगवत सिंह बोरा, श्री भुवन बिष्ट, श्री धीरज सनवाल, श्री राहुल छिमवाल, श्री राजीव वर्मा, श्रीमती नीतू आर्या, श्रीमती गंगा, श्रीमती तनुजा बहुगुणा, श्री संदीप जोशी, श्री प्रशान्त शर्मा, श्री गोकुल पाण्डे आदि अन्य लोग उपस्थित रहें ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का किया स्थलीय निरीक्षण, कार्यों के धीमी गति पर जताई नाराजगी
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page