जंगली जानवर को बचाने के चलते दो गाड़ियों की आपस में हुई भिड़ंत

Share this! (ख़बर साझा करें)

संतोष बोरा, नैनीताल/ज्योलिकोट (nainilive.com) – चौकी इंचार्ज ज्योलिकोट दिलीप कुमार को सूचना मिली कि नलेना के पास दो कारों का एक्सीडेंट हो गया है जिससे सड़क जाम की स्थिति पैदा हो गई थी इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए चौकी जोली कोर्ट इंचार्ज द्वारा मौके पर पहुंचकर एक घायल व्यक्ति को उपचार हेतु कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा गया।

वाहन संख्या UK 04W1387 वैगनआर सफेद रंग हल्द्वानी से नैनीताल को आ रही थी जिसमें चालक नरेंद्र कुमार जोशी पुत्र गिरीश चंद्र जोशी उम्र 33 वर्ष निवासी दमुआ ढुंगा हल्द्वानी 2- पीयूष कुमार निवासी हाइडिल हल्द्वानी 3- गुंजन बेलवाल पुत्र भगीरथ बेलवाल निवासी लाल डांट रोड हल्द्वानी जो हल्द्वानी से नैनीताल को आ रहे थे दूसरा वाहन संख्या UA 04A 1412 कार 800 जिससे चालक प्रकाश चंद्र पुत्र स्वर्गीय धनीराम निवासी बेरी खत्ता दमुआ ढुंगा हल्द्वानी 2- सुरेश जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी बरेली रोड हल्द्वानी सवार जोली कोर्ट से हल्द्वानी दोनों वाहन चालकों द्वारा बताया गया कि जंगली जानवर के सामने आ जाने व उसे बचाने के चक्कर में दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई थी। जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page