यू पी चुनाव – प्रियंका गाँधी ने कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली लिस्ट करी जारी

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क (nainilive.com) – उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा  ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. 125 प्रत्याशियों की पहली सूची में कांग्रेस ने 40 फीसदी महिलाएं और 40 फीसदी युवाओं को तरजीह दी है. इसके साथ कांग्रेस नेता प्रियंका ने कहा कि 125 प्रत्याशियों में 50 महिलाएं शामिल हैं. इसमें कुछ पत्रकार, एक अभिनेत्री, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं जिन्होंने अपने जीवन में बहुत अत्याचार देखा और उसके खिलाफ लड़ा है. वहीं, कुछ सामाजिक कार्यकर्ता हैं.  

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को टिकट

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमारी सूची में जो महिलाएं हैं उनमें से कुछ पत्रकार हैं, कुछ संघर्षशील महिलाएं हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्होंने बेहद अत्याचार झेला है. इसलिए हमने अपने वायदे के अनुसार महिलाओं को टिकट दिया है. हमारी पार्टी से उन्नाव की प्रत्याशी, उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां हैं. हमने उनको मौका दिया है कि वे अपना संघर्ष जारी रखें. जिस सत्ता के जरिये उनकी बेटी के साथ अत्याचार हुआ, उनके परिवार को बर्बाद किया गया, वही सत्ता अब वो हासिल करें.’

महिला उम्मीदवारों को हर तरह की मदद देगी पार्टी: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘हमने सोनभद्र नरसंहार के पीड़ितों में से एक रामराज गोंड को भी टिकट दिया है. इसी तरह आशा बहनों ने कोरोना में बहुत काम किया, लेकिन उन्हें पीटा गया. उन्हीं में से एक पूनम पांडेय को भी हमने टिकट दिया है. वहीं सदफ जाफर ने सीएए-एनआरसी के समय बहुत संघर्ष किया था. सरकार ने उनका फोटो पोस्टर में छपवाकर उन्हें प्रताड़ित किया. मेरा संदेश है कि अगर अत्याचार हुआ तो आप अपने हक के लिए लड़ें. कांग्रेस ऐसी महिलाओं के साथ है. जो महिलाएं पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वे संघर्षशील और हिम्मती महिलाएं हैं. कांग्रेस पार्टी उन्हें पूरा सहयोग करेगी.’

नोएडा से पंखुड़ी पाठक को मौका

इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने नोएडा से पंखुड़ी पाठक को अपना उम्मीदवार बनाया है तो एटा से गुंजन मिश्रा कांग्रेस की प्रत्याशी हैं. इसी तरह कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस को फर्रुखाबाद  से टिकट दिया गया है.

सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है हार्ट अटैक का रिस्क | Heart Attack Risk Increase in Winter Season | जाने क्या हैं कारण और क्या लें सावधानियां

Ad Ad Ad Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page