मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत जनपद नैनीताल हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में मिला 100 विधवा महिलाओं व होनहार बेरोजगार बालिकाओं को योजना का लाभ
हल्द्वानी ( nainilive.com )- उत्तराखंड में संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत जनपद नैनीताल हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम लगाकर 100 विधवा महिलाओं व होनहार बेरोजगार बालिकाओं को योजना का लाभ दिया गया। जिनका 30 दिन का एक कैंप पूर्व में इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल में लगाया गया जिसमें मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत प्रत्येक दिन 8 घंटे फुलकारी वर्क प्रशिक्षण सफलतापूर्वक कराया गया। प्रशिक्षण अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विकास समिति काशीपुर, एनजीओ द्वारा दिया गया प्रशिक्षण एनजीओ की हेड प्रबंधक राशीदा अंसारी द्वारा दिया गया।
उक्त जानकारी देते हुए राज्य अल्पसंख्यक आयोग उत्तराखंड सरकार (दर्जा राज्यमंत्री) मजहर नईम नवाब ने बताया कि 100 महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए ट्रेनिंग दी गई जिससे बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। अब हल्द्वानी में भी स्कूल की ड्रेस बनाने से लेकर बनारसी साड़ियों पर जरी का काम होगा फैंसी सूटों व दुपट्टों पर कार चौप का कार्य भी होगा। 10 महिलाओं का एक समूह बनाकर महिलाओं को सरकारी योजना के तहत सब्सिडी वाला लोन दिया जाएगा। जो समूह कार्य करने का इच्छुक होगा उन्हें उनकी मशीनें तथा रॉ मटेरियल की व्यवस्था कराई जाएगी तथा उनका बनाया गया सामान प्रदर्शनियों व बाजार में मुनासिब कीमत पर ग्राहकों को दिया जाएगा, जिससे प्रत्येक महिला अपने बलबूते खड़े होकर ₹500 से ₹1000 तक प्रति दिन कमाएंगी तथा रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। आज मुख्यमंत्री हुनर योजना के प्रशिक्षण शिविर में शामिल 100 लाभार्थी महिलाओं को सरकार द्वारा उनके खाते में ₹2000 डाले गए तथा उन्हें जिला प्रबंधक, उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के हस्ताक्षर से जारी किए गए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। दर्जा राज्यमंत्री मजहर नईम नवाब द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर लाभार्थियों को सम्मान दिया गया तथा उन्हें जलपान भी करवाया गया।
समारोह में मजहर नईम नवाब ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि जैसे उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में 1 वर्ष में 10000 महिलाओं को रोजगार दिया गया है, महिलाएं समूह बनाकर केदारनाथ बद्रीनाथ धामों पर प्रसाद बनाकर व्यवसाय कर रही हैं तथा सचिवालय में कैंटीन में स्वच्छ भोजन तथा शादियों में कैटरीन का कार्य, सिलाई, ब्यूटी पार्लर आदि का काम, कढ़ाई का काम, मोमबत्ती बनाने का काम, बैग-स्कूल बैग, पर्स व आर्टिफिशियल ज्वेलरी, कीमती बनारसी सूट व खादी उद्योग, बेडशीट, सोफे के कवर बहुत सारे प्रोजेक्ट बनाने वाली 10000 महिलाएं रोजगार से जुड़ी हैं। नवाब ने बताया कि 4 वित्तीय वर्षों में 5 लाख महिलाओं को रोजगार से जोड़ने तथा पहाड़ के दूरदराज गांवों में महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
सरकार व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी की इस योजना के तहत अंतिम छोर पर बैठी महिला को भी लाभार्थी बनाया जाएगा। हर वर्ग की महिला को रोजगार मिलेगा। इस योजना का लाभ देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर मैं लगभग 10,000 से अधिक लाभार्थियों को दिया गया है अब जिला नैनीताल के रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी लालकुआं, नैनीताल, भीमताल प्रत्येक विधानसभा में भी शिविर चल रहे हैं। इसी तरीके से हल्द्वानी में भी 100 मुस्लिम महिलाओं को समूह बनाकर रोजगार से जोड़ने की तैयारी है। नवाब ने बताया कि सरकार की नीयत साफ है। और वे सरकार में मंत्री होने के नाते ईमानदारी से कार्य में लगे हैं।
नवाब ने बताया कि सरकार की योजना को अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य सरकार द्वारा हमें दिया गया है जिसे हम पूरा करेंगे। आज के इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विकास समिति की प्रबंधक राशिद अंसारी, हिना परवीन, शाहीन बेगम, रीफा, रोशनी, लाइबा, उनजिला परवीन, सबीना परवीन, अर्शी नाज, रुखसार, सिमरन, सीना इकबाल, शाइस्ता, अनम, नेहा मिर्जा, साकरा, अदीबा, मेहनाज, इरम, सबा, आलिया परवीन, मुस्कान, फलकनाज, लाइबा वारसी, अलीशा, तबस्सुम, अदीबा, बुचरा, शमा परवीन, खुशनुमा, साहिबा, अफरोज जहां, निखत परवीन, व अन्य महिलाएं लाभार्थी के रूप में मौजूद रही।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.