Prison Intervention Program के तहत जिले के समस्त कारागारों, बाल सुधार गृह, नारी निकेतन आदि में चलेगा एस0टी0आई0, एच०आई०वी, टी०बी० व हेपाटाइटिस परीक्षण अभियान

Share this! (ख़बर साझा करें)

हल्द्वानी (nainilive.com )- भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति के द्वारा संचालित Prison Intervention Program के अन्तर्गत जनपद के समस्त कारागारों, बाल सुधार गृह, नारी निकेतन आदि में दिनॉक 15.मई से दिनांक 14 जून 2023 तक एस0टी0आई0, एच०आई०वी, टी०बी० व हेपाटाइटिस परीक्षण अभियान का आयोजन किया जायेगा।


सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०भागीरथी जोशी तथा जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत एस०टी०आई०, एच०आई०वी, टी०बी० व हेपाटाइटिस की जाँचों हेतु विशेष अभियान का शुभारम्भ उप कारागार हल्द्वानी में फीता काटकर किया । माह भर तक चलने वाले अभियान के तहत जिला कारागार, उप कारागार, उज्ज्वला होम, स्वाधार होम, नशा मुक्ति केन्द्रों आदि में बन्दियों आदि की उक्त जाचें की जायेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  विगत दिनों से चली आ रही ट्रक मालिकों की हड़ताल हुई समाप्त


इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०भागीरथी जोशी ने बंदियों को एच०आई०वी० से बचाव परीक्षण एवं उपचार के विषय में जानकारी दी। जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार ने अभियान को संचालित कराने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा बन्दियों को जाँच कराने के लिये प्रेरित किया ।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी


कार्यक्रम में वरिष्ठ जिला क्षय रोग अधिकारी/नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण डा०राजेश ढकरियाल, मुख्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा०अजय शर्मा, डा० अनुराघा हयांकी, डा०राहुल लसपाल, चिकित्साधिकारी उपकारागार डा० गौरव, डा०संजय गुप्ता, फार्मासिस्ट यू0पी0सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक अजय भट्ट, टी०बी०/एच०आई०वी० समन्वयक सन्ते पाण्डेय, सीनियर उपचार निरीक्षक प्रमोद भट्ट, कमलेश बचखेती, पारस साह, काउंसलर सुनील कुमार, टैक्नीशियन प्रदीप जोशी, प्रोजेक्ट फील्ड आफिसर भैरवी पाठक आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  विजय दिवस नैनीताल जिले में मनाया गया उत्साह एवं श्रद्धा के साथ
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page