निर्वाचन स्वीप टीम, पुलिस/प्रशासन द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत SSP नैनीताल द्वारा मशाल जुलूस का शुभारंभ कर सभी को शतप्रतिशत, भयमुक्त होकर मतदान हेतु किया प्रेरित
हल्द्वानी ( nainilive.com )- आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के इस महापर्व पर जनपद नैनीताल क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निदेशक अनुसार विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में मतदाताओं द्वारा अधिक से अधिक मतदान के उद्देश्य से दिनॉक- 05.04.2024 को सायं हल्द्वानी शहर में निर्वाचन टीम/पुलिस/प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य को लेकर श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल एवम श्री अशोक कुमार पाण्डे सीडीओ नैनीताल हल्द्वानी द्वारा जागरूकता मशाल/केंडल जुलूस का शुभारम्भ कर स्वयं मशाल लेकर सभी को जागरूक किया गया। जिसमें श्री ए0पी0 बाजपेई नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, श्री प्रकाश चंद अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री हरबंस सिंह पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात जनपद नैनीताल भी शामिल रहे।
मशाल जुलूस द्वारा कोतवाली हल्द्वानी से रवाना हो कर तिकोनिया तक जागरूकता अभियान चलाकर शान्तिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने व लोगों को निर्भय होकर मतदान, मतदाताओं को जागृत करने, मतदान प्रतिशत बढ़ाने, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व मतदाताओं से निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अतिरिक्त श्री नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं, श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, थानाध्यक्ष मुखानी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा थानाध्यक्ष काठगोदाम व SVEEP टीम जनपद नैनीताल व आईटीबीपी के अधिकारी कर्मचारी व नगर हल्द्वानी के समस्त चौकी प्रभारी एवं पुलिस बल व एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा मतदाता जागरूक रैली में प्रतिभाग किया गया।
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -
Naini Live is a news portal which provides news across Uttarakhand and Madhya Pradesh. We do provide advertisement services as well.