केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया प्रसिद्ध आदि कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय भव्य महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ

Share this! (ख़बर साझा करें)

भीमताल/हल्द्वानी (nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने शुक्रवार भीमताल क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध आदि कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय भव्य महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया। शुक्रवार को प्रातः 10ः30 केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट भीमताल विधानसभा स्थित पिनरो गांव पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके पश्चात श्री भट्ट ने भगवान शिव के प्रसिद्ध आदि कैलाश मंदिर (छोटा कैलाश) में लगने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ किया।

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और भीमताल स्थित इस आदि कैलाश (छोटा कैलाश) मंदिर में लाखों श्रद्धालु जलाभिषेक और शिवार्चन करने के लिए पहुंचते हैं। जिस तरह इस आदि कैलाश मंदिर की भव्यता और दिव्यता दूर-दूर तक खेल रही है उसका परिणाम है कि भगवान शिव जिनकी पूजा अर्चना बेहद फलदाई होती है उनके दर्शन को लाखों श्रद्धालु यहां आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वह पर्यटन के माध्यम से यहां के आस्था के केंद्र व पर्यटन के केंद्र जो अब तक मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाए हैं उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। श्री भट्ट ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  मंडलायुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कार्यक्रम में किया मौके पर जनसमस्याओं का समाधान


महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व के अवसर पर मेले के शुभारंभ के दौरान भव्य छोलिया नृत्य और कलश यात्रा निकाली गई।महाशिवरात्रि मेले में भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, प्रमोद तोलिया, मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल, दीपक जोशी, जिला पंचायत सदस्य अनिल चुनौतिया, उमेश, ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, जगदीश कबडवाल, मोहित कांडपाल, विजयलक्ष्मी चौहान सहित कई भाजपा पदाधिकारी व गणमान्य लोग सहित सैकड़ों स्थानीय लोग व दर्शनार्थी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले इन छात्रों को भी मिलेगी पीएम यशस्वी योजना के तहत छात्रवृत्ति , ऐसे करें आवेदन
Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page