केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में 28 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण पर जताया आभार

Share this! (ख़बर साझा करें)

न्यूज़ डेस्क , हल्द्वानी ( nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में 28 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी जी सहित उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। साथ ही हल्द्वानी शहर के मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला और क्षेत्रीय जनता को बधाई दी है। श्री भट्ट ने कहा कि संसद सत्र चलने के कारण वह लोकार्पण कार्यक्रम में प्रतिभाग नहीं कर पाए।

उन्होंने राज्य के सबसे बड़े 28 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट जिसकी लागत 35. 58 करोड़ जोकि केंद्रीय योजना अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन ( अमृत) के तहत लोकार्पित हुई है, इससे न सिर्फ प्रदूषण कम होगा बल्कि सीवरेज के उपचारित जल से प्राकृतिक जल धाराओं के प्रदूषण में भी कमी आएगी। इसके अलावा कूड़े के निस्तारण के लिए 3 करोड़ की लागत से बने लीगेसी वेस्ट प्लांट से 6 महीने में कूड़े के ढेर को निस्तारित किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया डीएम नैनीताल कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण , खामियों पर जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि आज कूड़ा निस्तारण के इस प्लांट को भी जनता को समर्पित किया गया है यह शहर की स्वच्छता के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। श्री भट्ट ने इस लोकार्पण के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी सहित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। साथ ही क्षेत्रीय जनता को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  डीसी ऋचा सिंह के निरीक्षण में लामाचौड़ चौराहे के पास कच्चे मकानों से पकड़ी अवैध कच्ची शराब बेचते हुए

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page