केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के 1 साल पहले दिए आदेशों के बाद भी हल्द्वानी का आयुर्वेदिक चिकित्सालय आज तक नहीं हो पाया शुरू, केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की नाराजगी

Share this! (ख़बर साझा करें)

केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आयुर्वेदिक चिकित्सालय को जल्द संचालित करने के दिए निर्देश

अधिकारियों द्वारा की गई लेटलतीफी पर केंद्रीय मंत्री ने जाहिर की नाराजगी

हल्द्वानी ( nainilive.com )- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी शहर के बीचो-बीच मिनी स्टेडियम के सामने बन रहे 50 बेड के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया और इस दौरान मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त सचिव आनंद वर्धन और आयुष सचिव पंकज पांडे से दूरभाष पर बात की। श्री भट्ट ने अस्पताल के संचालन में हो रही लेटलतीफी पर गहरी नाराजगी भी व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्व विद्यालय के पूर्व छात्रा प्रो प्रीती सक्सेना हिमाचल प्रदेश नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी शिमला की कुलपति नियुक्त

केंद्रीय मंत्री श्री अजय भट्ट आज हल्द्वानी स्टेडियम के समक्ष बने 50 बैठ के आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां भवन बनकर तैयार हो चुका है लेकिन अस्पताल का संचालन शुरू न किए जाने पर श्री भट्ट ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा डॉक्टरों के पद सृजित करने तथा स्टाफ की उपलब्धता सहित अवशेष बजट को तत्काल रिलीज किए जाने को लेकर श्री भट्ट ने मौके से ही दूरभाष पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त सचिव आनंद वर्धन और आयुष सचिव पंकज पांडे से वार्ता की।

श्री भट्ट ने अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता के दौरान गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि 1 वर्ष पूर्व उनके द्वारा इस आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया था, यह राज्य का पहला अस्पताल है जिसे केरल की तर्ज पर यहां स्थापित किया जाना था, जिससे कि कुमाऊं मंडल के दूरदराज के लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ मिल सके, लेकिन अवशेष बजट के आवंटित ना होने तथा डॉक्टरों व स्टाफ की तैनाती न किए जाने के चलते आज भी उसी हालत में है।

यह भी पढ़ें 👉  श्वान पशुओं के पंजीकरण के लिए सभी नगर निकाय चलाए जागरूकता कार्यक्रम- DM Vandana Singh

श्री भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसे ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में लेकर पिछले निरीक्षण में जल्द से जल्द शुरू किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, श्री भट्ट ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकार की छवि खराब होती है ऐसे में उन्होंने तत्काल अधिकारियों को अवशेष बजट आवंटित करते हुए आयुर्वेद चिकित्सालय में डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. मनीष नाजा ने संभाला एरीज के निदेशक का पदभार

श्री भट्ट ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द इस अस्पताल को शुरू किया जाए जिससे कि इस अस्पताल का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के हाथों कराया जा सके।

Ad
नैनी लाइव (Naini Live) के साथ सोशल मीडिया में जुड़ कर नवीन ताज़ा समाचारों को प्राप्त करें। समाचार प्राप्त करने के लिए हमसे जुड़ें -

👉 Join our WhatsApp Group

👉 Subscribe our YouTube Channel

👉 Like our Facebook Page